Begin typing your search above and press return to search.

बच्चे कार के बाहर खड़े रहे.. महिला अंदर बॉयफ्रेंड संग बनाने लगी संबंध, वायरल हो रहा शर्मनाक Video..

बच्चे कार के बाहर खड़े रहे.. महिला अंदर बॉयफ्रेंड संग बनाने लगी संबंध, वायरल हो रहा शर्मनाक Video..
X
By NPG News

नईदिल्ली 21 दिसम्बर 2021. अर्जेंटीना की एक मां ने अपने 2 मासूम बच्चों के सामने ऐसी हरकत कर दी कि लोग उसकी खूब आलोचना की जा रही हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना के ला प्लाटा से जुड़ी एक खबर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक 28 साल की महिला ने अपने बच्चों को कार से बाहर निकालकर अंदर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करने का मन बनाया तो इंटरनेट पर बवाल मच गया. हैरानी की बात ये थी कि 2 और 5 साल के बच्चे कार के ठीक बाहर खड़े थे और अंदर आने की गुजारिश कर रहे थे.

महिला ने बच्चों से कार के ही बाहर इंतजार करने को कहा. और कार के दरवाजे बंद करके बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करने लगी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार के बाहर 5 साल की छोटी बच्ची अपने दो वर्षीय भाई के साथ खड़ी है. और दोनों कार के अंदर झांकने की कोशिश भी कर रहे हैं. इस दौरान बच्चे काफी हैरान और परेशान नजर आते हैं.वहां मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि बच्चे अपनी कार में झांकते हुए अपनी मां से अंदर आने के लिए पूछ रहे हैं. लेकिन उनकी मां उन्हें इग्नोर कर रही थी. इस दौरान बच्चों ने कार का दरवाजा खोलने की भी कोशिश लेकिन वो उसे खोल नहीं पाए. क्योंकि दरवाजा अंदर से लॉक था.

कार के नजदीक से गुजरने वाले लोगों ने जब ये शर्मनाक दृश्य देखा तो तुरंत पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार भले ही शख्स बच्चों का पिता नहीं था मगर उसपर भी महिला के साथ-साथ नाबालिग बच्चों को अकेले छोड़ने, उनको प्रताड़ित करने और उनके सामने संबंध बनाकर यौन शोषण (Sexual Abuse of Kids) करने का आरोप लगा है. दोनों बच्चों को चाइल्ड केयर सेंटर में डाल दिया गया है. आपको बता दें कि भारत में भी पोक्सो एक्ट के अंतर्गत बच्चों के खिलाफ शोषण को लेकर सख्त सजा का प्रवाधान है.



Next Story