Begin typing your search above and press return to search.

Cheif Election Commissioner List: मुख्य निर्वाचन आयुक्तों (CEC) की सूचीः देखिए आजादी के बाद अब तक कितने और कौन-कौन रहे भारत के सीईसी

Cheif Election Commissioner List: मुख्य निर्वाचन आयुक्तों (CEC) की सूचीः देखिए आजादी के बाद अब तक कितने और कौन-कौन रहे भारत के सीईसी
X
By Sanjeet Kumar

Cheif Election Commissioner List:– मुख्य चुनाव आयुक्त भारत के चुनाव आयोग का प्रमुख होता है। चुनाव आयोग संवैधानिक स्वायत्त संस्थान है। जिसके द्वारा लोकसभा विधानसभा के अलावा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव आयोजित करता है। चुनाव आयोग का सचिवालय नई दिल्ली में स्थित है जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो अन्य चुनाव आयुक्त होते हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त चुनाव आयोग का प्रमुख होता है। मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो होता है। भारत के राष्ट्रपति के द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की जाती है। मुख्य चुनाव आयुक्त अपने अन्य चुनाव आयुक्त के साथ मिलकर किसी भी चुनाव को लेकर पूरा शेड्यूल तय करते हैं। आचार संहिता कब लगाना है, कब वोटिंग होगी, कब काउंटिंग होगी, यह सब मुख्य चुनाव आयुक्त तय करते हैं। आईए जानते हैं चुनाव आयोग बनने के बाद भारत में कौन-कौन मुख्य चुनाव आयुक्त रहे और कब तक रहे....

मुख्य चुनाव आयुक्तों की सूची व कार्यकाल:–

भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था। इसके बाद सुकुमार सेन देश के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त रहें। बाकी की सूची नीचे पढ़े..

क्रमांकनामकार्यकाल

1

सुकुमार सेन

21 मार्च 1950 से 19 दिसंबर 1958 तक

2

कल्याण सुंदरम

20 दिसंबर 1958 से 30 सितंबर 1967 तक

3

एसपी सेन वर्मा

1 अक्टूबर 1967 से 30 सितंबर 1972 तक

4

नागेंद्र सिंह

1 अक्टूबर 1972 से 6 फरवरी 1973 तक

5

टी स्वामीनाथन

7 फरवरी 1973 से 17 जून 1977 तक

6

एसएल शकधर

18 जून 1977 से 17 जून 1982

7

आरके त्रिवेदी

18 जून 1982 से 31 दिसंबर 1985 तक

8

आरवीएस पेरी शास्त्री

1 जनवरी 1986 से 25 नवंबर 1990

9

वीएस रामादेवी

26 नवंबर 1990 से 11 दिसंबर 1990 ( देश की पहली महिला मुख्य चुनाव आयुक्त हैं।)

10

टीएन शेषन

12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर 1996 तक

11

एमएस गिल

12 दिसंबर 1996 से 13 जून 2001

12

जेम्स माइकल लिंगदोह

14 जून 2001 से 7 फरवरी 2004

13

टीएस कृष्णमूर्ति

8 फरवरी 2004 से 15 मई 2005 तक

14

बीबी टंडन

16 मई 2005 से 29 जून 2006

15

एन गोपाल स्वामी

30 जून 2006 से 20 अप्रेल 2009

16

नवीन चावला

21 अप्रैल 2009 से 29 जुलाई 2010

17

एसवाई कुरैशी

30 जुलाई 2010 से 10 जून 2012

18

वीएस संपत

11 जून 2012 से 15 जनवरी 2015

19

हरिशंकर ब्रम्हा

16 जनवरी 2015 से 18 अप्रैल 2015

20

नसीम जैदी

19 अप्रैल 2015 से 5 जुलाई 2017

21

अचल कुमार ज्योति

6 जुलाई 2017 से 22 जनवरी 2018

22

ओम प्रकाश रावत

23 जनवरी 2018– 1 दिसंबर 2018

23

सुनील अरोड़ा

2 दिसंबर 2018 से 12 अप्रैल 2021

24

सुशील चंद्रा

13 अप्रैल 2021 से 14 मई 2022

25

राजीव कुमार

15 मई 2022 से अब तक


फरवरी 2025 में उनकी आयु 65 वर्ष पूरी होने पर खत्म होगी।

इसके अलावा बता दे कि वीएस रामादेवी भारत की मुख्य चुनाव आयुक्त बनने वाली पहली महिला थीं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story