Begin typing your search above and press return to search.

छत्‍तीसगढ़ी कला और संस्‍कृति से रुबरु होंगे जी-20 की बैठक में आने वाले देश- विदेश के मेहमान

छत्‍तीसगढ़ी कला और संस्‍कृति से रुबरु होंगे जी-20 की बैठक में आने वाले देश- विदेश के मेहमान
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। जी-20 में शामिल दुनिया के 20 देशों के प्रतिनिधि इस वर्ष सितंबर में रायपुर आएंगे। 18-19 सितंबर को यहां जी-20 देशों के कार्य समूह की बैठक प्रस्तावित है। इसकी तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में गठित राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई।

एयरपोर्ट से होटल तक पूरे रास्‍ते राज्‍य की संस्‍कृति की झलक

मुख्य सचिव ने जी-20 की बैठक की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की। जी-20 की बैठक से पूर्व राजधानी के महत्वपूर्ण मार्गों की साफ-सफाई, सौन्दर्यीकरण, यातायात व सुरक्षा व्यवस्था, जी-20 की बैठक में आने वाले विदेशी डेलीगेट्स के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक चर्चा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि एयरपोर्ट से बैठक के लिए प्रस्तावित स्थल होटल मेयफेयर तक छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को होर्डिंग्स के माध्यम से प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाए।

मुख्‍य सचिव ने की बैठक की तैयारियों की समीक्षा

मुख्य सचिव ने राज्य के नोडल अधिकारियों को जी-20 की बैठकों के लिए भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों से समन्वय करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को अभी से तमाम व्यवस्थाओं की तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सुरक्षा व यातायात व्यवस्था से जुडे़ विभिन्न अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। इसी तरह से संस्कृति और विविधता प्रदर्शित करने, सड़कों के किनारों दीवारों पर कलात्मक पेंटिंग एवं सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को दिए। जी-20 थीम वाले शिल्प मेले, नृत्य और संगीत, पर्यटन स्थल के प्रमोशन वीडियो तैयार करने व जी-20 की बैठक के समन्वय के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

प्रमुख पर्यटन और दशर्नीय स्‍थलों पर भी पूरी तैयारी रखने के निर्देश

बैठक में जी-20 की बैठकों के लिए अधोसंरचना संबंधी कार्य, साफ-सफाई, साज-सज्जा, ठहरने के लिए होटलों में आवश्यक सुविधाओं के लिए व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था, उपहार व्यवस्था, टूरिज्म विजिट व्यवस्था व नागरिक भागीदारी के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रायपुर में आयोजित जी-20 की बैठक में शामिल होने वाले देशों में यदि छत्तीसगढ़ के नागरिक निवास कर रहे हैं तो उनकी सूची तैयार कर ली जाए। ऐसे प्रवासियों से भाषा एवं अन्य अनुभव के बारे में अभी से जानकारी हासिल की जाए। बैठक में एनआरडीए, नगरीय प्रशासन, पुलिस, जिला प्रशासन रायपुर सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण के जरिए जी-20 की बैठक के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन, जंगल सफारी सहित सिरपुर, चम्पारण, कौशिल्य माता मंदिर इत्यादि महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। जिससे आवश्यकतानुसार विदेशी डेलीगेट्स को अवलोकन कराया जा सके।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में गृह एवं वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव अन्बलगन पी., वित्त विभाग के सचिव अंकित आनंद, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. अयाज तम्बोली, आईजी रायपुर रेंज अजय यादव, संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व विवेक आचार्य, कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story