Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में एक बजे तक 44.55% मतदान, सबसे अधिक भानुप्रतापपुर में 62 फीसदी वोटिंग

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। वक्त बढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। दोपहर एक बजे तक साढ़े 44 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं।

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में एक बजे तक 44.55% मतदान, सबसे अधिक भानुप्रतापपुर में 62 फीसदी वोटिंग
X
By Npg

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। वक्त बढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। दोपहर एक बजे तक साढ़े 44 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं।

राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर पहले चरण में मतदान हो रहा है। दोपहर एक बजे तक साढ़े 44 फीसदी मतदाता मतदान कर चुके हैं। मतदान की रफ्तार दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गई। सुबह नौ बजे तक यहां लगभग 10 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था।

मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से 10 पर सात बजे और 10 पर आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शुरुआती तौर पर कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी नजर आई और मतदान को लेकर खासा उत्साह है।

प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं। प्रथम चरण के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाताओं में 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।

Next Story