Begin typing your search above and press return to search.

Chennai Car Accident: राज्यसभा सांसद की बेटी नशे में चला रही थी कार, युवक को कुचला, गिरफ्तारी के बाद फौरन मिल गई जमानत

Chennai Car Accident: पुणे पोर्श सड़क हादसा जैसा मामला एक बार फिर सामने आया है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राज्यसभा सांसद की बेटी ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया.

Chennai Car Accident: राज्यसभा सांसद की बेटी नशे में चला रही थी कार, युवक को कुचला, गिरफ्तारी के बाद फौरन मिल गई जमानत
X

Bilaspur News

By Neha Yadav

Chennai Car Accident: चेन्नई। पुणे पोर्श सड़क हादसा जैसा मामला एक बार फिर सामने आया है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राज्यसभा सांसद की बेटी ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया. इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गयी. हैरान करने वाली बात ये है सांसद की बेटी को गिरफ्तारी के कुछ ही समय बाद जमानत भी मिल गई.

राज्यसभा सांसद की बेटी ने युवक को कुचला

जानकारी के मुताबिक़, घटना चेन्नई के बेसेंट नगर इलाके की है. वाईएसआर कॉन्ग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी सोमवार रात लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू में अपनी दोस्त के साथ कही जा रही थी. माधुरी नशे की हालत में गाड़ी चला रही थी. बेसेंट नगर इलाके में सड़क किनारे फूटपाथ पर एक युवक सो रहा था. तभी राज्यसभा सांसद के बेटी ने उसे कार से कुचल दिया. और फरार हो गयी.

घटना के बाद फरार

घायल युवक की पहचान सूर्या(24) के रूप में हुई है. जिसे इलाज के अस्पताल में बहरत कराया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि माधुरी की बेटी कार से उतरी और दुर्घटना के बाद इकट्ठा हुए लोगों से बहस करने लगी. इधर राज्यसभा सांसद के बेटी तुरंत मौके से फरार हो गयी. हादसे से नाराज लोगों ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने के लगे. मृतक के रिश्तेदार और पड़ोसी जे-5 शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन जाकर प्रदर्शन करने लगे.

माधुरी को मिली जमानत

जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कार की पहचान की. जांच में पता चला कार बीएमआर (बीडा मस्तान राव) ग्रुप की है. जो पुडुचेरी में रजिस्टर्ड है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन कुछ ही घंटे बाद माधुरी को जमानत मिल गयी. माधुरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत की वजह बनना) के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुणे पोर्श कांड जैसा मामला

चेन्नई में हुए हिट एंड रन केस में एक बार फिर पुणे पोर्श कांड की याद दिला दी है. 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक नाबालिग लड़के ने अपनी पोर्श कार से दहशत मचा दी थी. नाबालिग लड़के ने नशे में था. सड़क पर तेज रफ्तार में गाडी दौड़ाई. इस दौरान उसने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी. जिससे दोनो की मौके पर मौत हो गयी थी. मामले में पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार तो किया लेकिन 300 शब्दों का निबंध लिखने के बाद उसे जमानत देदी. जिसके बाद इस मामले ने देश में तहलका मचा दिया था. पुणे पोर्श कांड में आरोपी की मां, पिता, दादा समेत11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीँ किशोर को अभी पुणे के एक सुधार गृह में रखा गया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story