Chennai Air Show Accident: एयर शो देखने के लिए जुटी लाखों की भीड़, दम घुटने से 5 लोगों की हुई मौत, 200 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
Chennai Air Show Accident: इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सरी के अवसर पर भारतीय वायु सेना के विमानों के एक एयर शो का आयोजन किया गया.
Chennai Air Show Accident: चेन्नई: चेन्नई में इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सरी के अवसर पर भारतीय वायु सेना के विमानों के एक एयर शो का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ा हादसा हो गया. गर्म मौसम होने और अधिक भीड़ की वजह से 5 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रविवार को चेन्नई के मरीना बीच के पास भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगाँठ पर में एक एयर शो का आयोजन किया गया था. एयर शो सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित किया गया था. जिसे देखने के लिए कड़ी तेज धुप में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे. लोग घंटे पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. चेन्नई के लोग और आसपास के जिलों से लोग देखने के लिए आए हुए थे. सूत्रों के मुताबिक़, 15 लाख लोग पहुंचें थे.
पांच लोगों की मौत
कार्यक्रम के खत्म होने के बाद पूरी भीड़ एक साथ बाहर निकल लगी. जिसके बाद भगदड़ मच गयी. गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. कई लोग बेहोश होकर गिरने लगे. दम घुटने की वजह से कुछ लोग बीमार पड़ गए. बताया जा रहा है उस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि 200 लोगों घायल हो गए. जिसने अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया.
वही, दूसरी तरफ जल्दी निकलने के चक्कर में कुछ लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिए. जिससे कई लोगों को चोट भी आयी है. बस स्टेशन और मेट्रो सहित सभी जगहों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली जिसके चलते एम्बुलेंस को निकलने भी देखने को मिला है.
अन्नाद्रमुक प्रमुख के पलानीस्वामी भड़के
इस घटना को लेकर अन्नाद्रमुक प्रमुख के पलानीस्वामी ने सरकार की निंदा की है. उन्होंने कहा, भारतीय रक्षा विभाग के मुख्य घटकों में से एक, भारतीय वायु सेना के 92वें उद्घाटन दिवस के अवसर पर, वायु सेना की ताकत का जश्न मनाने के लिए आज चेन्नई में एक हवाई साहसिक कार्यक्रम का मंचन किया गया. चूंकि इसके लिए अधिसूचना पहले ही प्रकाशित कर दी गई थी, यह जानते हुए कि लाखों लोग घूमने आएंगे, तमिलनाडु सरकार ने बताया कि परिवहन और बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. बहरहाल, आज के कार्यक्रम में प्रशासनिक व्यवस्थाएं और भीड़ और यातायात चूंकि पुलिस बल भी विनियमन के लिए अपर्याप्त है, खबर चौंकाने वाली है कि लोग भारी ट्रैफिक में फंसे हुए हैं, पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है और लू लगने के कारण कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इनसे बहुत दर्द भी होता है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ. इतने महत्व के कार्यक्रम का भी उचित समन्वय करने में विफल रहने के लिए मैं विद्या द्रमुक सरकार की कड़ी निंदा करता हूं. वायु सेना के अंत का जश्न मनाने के लिए भारत के विभिन्न शहरों में अब तक कार्यक्रम अच्छे चल रहे हैं, लेकिन आज तमिलनाडु में हुई घटना में जानमाल की हानि बहुत दुखद है. यह आयोजन के लिए उचित सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा एमकेस्टालिन सरकार की मेरी कड़ी आलोचना.