Chandrapur Bagh Hamla: चंद्रपुर में बाघ का खौफनाक हमला! एक ही हमले में तीन महिलाओं की मौत, एक घायल
Chandrapur Bagh Hamla: मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ ने एक ही स्थान पर एक ही समय मे तीन महिलाओं को मार डाला। अधिकारी ने बताया कि यह अत्यंत असामान्य हमला है।

Chandrapur Bagh Hamla: मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ ने एक ही स्थान पर एक ही समय मे तीन महिलाओं को मार डाला। अधिकारी ने बताया कि यह अत्यंत असामान्य हमला है। महाराष्ट्र के सिंदेवाही रेंज के वन क्षेत्र के कम्पार्टमेंट संख्या 1355 मे शनिवार अपराह्न करीब 11:30 बजे तेंदु पत्ता इकट्ठा करने गई महिलाओं के ऊपर जंगल मे शेर ने हमला कर दिया।इस घटनाक्रम मे तीन महिलाओं कि मौके पर मौत हो गई एवं एक गंभीर स्थिति में है। इधर मोहला मानपुर अंबागढ़चौकी जिले में भी शेर के पद चिन्ह वन विभाग ने बरामद किए है।
मिली जानकारी के अनुसार MH: मध्य भारत के टाइगर बेल्ट में एक दुखद घटना हुई है । शनिवार दोपहर को एक बाघ ने एक ही हमले में तीन महिलाओं को मार डाला। यह पहली बार है जब एक बाघ ने एक साथ इतने लोगों की जान ली है। यह घटना सिंदेवाही वन रेंज के पास मेंढमाल गांव के जंगल में हुई। वन्यजीव विशेषज्ञों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एक बाघ ने एक ही हमले में बारी-बारी से तीन लोगों को मार डाला और एक को घायल कर दिया। बताया गया कि गांव के कुछ महिलाएं तेंदूपत्ता इकट्ठा करने जंगल में गई हुई थीं। तभी एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया।
मृतकों की पहचान कांताबाई चौधरी 55 वर्ष, उनकी बहू शुभांगी चौधरी (30 वर्ष) और सारिका शेंडे 50 वर्ष के रूप में हुई है। एक चौथी महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसकी पहचान महाराष्ट्र वन महकमे ने अभी तक नहीं बताई है। शव डोंगांव बीट के कंपार्टमेंट नंबर 1355 में पाए गए, जो सिंदेवाही महाराष्ट्र से 8 किमी दूर है
बाघ की पहचान के लिए लगी टीमें-घटना के तुरंत बाद, महाराष्ट्र चंद्रपुर जिले के वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। वन विभाग ने बाघ की पहचान करने के लिए इलाके में कैमरे लगाए हैं।
पानाबरस बीट मे दिखा शेर के पद चिन्ह-मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के जिला वन अधिकारी दिनेश पटेल ने हरिभूमि को जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज पानाबरस के जंगल मे शेर का पद मार्क मिला है , जिसको लेकर वन महकमा सतर्क है।
घटना सामान्य नहीं है-टाइगर के द्वारा एक साथ तीन-तीन लोगों पर हमला करके उन्हें मारने की घटना सामान्य नहीं है।यह रियर केस है जिसमें घटना घटित हुई है। दिनेश पटेल डीएफओ मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
