Begin typing your search above and press return to search.

CG Train Cancelation: नये साल से पहले यात्रियों को बड़ा झटका, 11 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

CG Train Cancelation: नये साल से पहले यात्रियों को बड़ा झटका, 11 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
X
By Sandeep Kumar

बिलासपुर। नया साल को लेकर अगर आप कहीं जाने की प्लानिंग कर रहें है तो ये खबर आपके लिए ही है। रेलवे ने अधोसरंचना विकास कार्यों के चलते छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 11 यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ करने के पहले देखें सूची..

A. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22647) 03.01.2022 को रद्द रहेगी।

B. कोचुवेली से प्रारंभ होने वाली कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22648) 01.01.2024 को रद्द रहेगी।

A. बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22619) 02.01.024 तथा 09.01. 2024 को रद्द रहेगी।

B. तिरुनेलवेली से प्रारंभ होने वाली तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22620) 31. 12. 2023 तथा दिनांक 07.01.2024 को रद्द रहेगी।

A. यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12251) 09.01.2024 तथा दिनांक 14.01. 2024 को रद्द रहेगी।

B. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12252) 11.01.2024 तथा 14.01. 2024 को रद्द रहेगी।

A. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07051) दिनांक 30.12. 2023, 06.01.2024 तथा 13.01.2024 को रद्द रहेगी।

B. रक्सौल से प्रारंभ होने वाली रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07052) दिनांक 02.01.2024, 09.01.2024, 16.01.2024 को रद्द रहेगी।

A. पटना से प्रारंभ होने वाली पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03253) दिनांक 01.01.2024, 03.01.2024, 08.01.2024, 10.01.2024 को रद्द रहेगी।

B. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07255) 03.01.2024 तथा 10.01.2024 को रद्द रहेगी।

5.01.2024 तथा 12.01.2024 को सिकंदराबाद से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07256) रद्द रहेगी।

इनके अतिरिक्त 31. दिसम्बर व 7 जनवरी को बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर मद्रास एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12851) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–रायपुर–लखौली-विजीनगरम-दुववाड़ा-विजयवाड़ा मार्ग से चलेगी।

1.जनवरी व 8 जनवरी को मद्रास से प्रारम्भ होने वाली मद्रास बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12852) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुववाड़ा- विजीनगरम-लखौली–रायपुर- बिलासपुर मार्ग से चलेगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story