Employment fair in Raipur: रायपुर में 12 जुलाई को रोजगार मेला, प्रधानमंत्री देशभर के युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Employment fair in Raipur: देश के युवाओं को सरकारी नौकरियों के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से शनिवार, 12 जुलाई को देशभर के 47 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

Employment fair in Raipur
Employment fair in Raipur: देश के युवाओं को सरकारी नौकरियों के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से शनिवार, 12 जुलाई को देशभर के 47 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल द्वारा भी 12 जुलाई को सुबह 10:00 बजे डब्लूआरएस कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन (कम्युनिटी हॉल) में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के कुल 72 अभ्यर्थियों को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कई विभागों के लिए नियुक्ति पत्र-
रायपुर में आयोजित इस रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, रेल मंत्रालय और डाक विभाग सहित अन्य विभागों में नियुक्त किया जाएगा। अभ्यर्थियों को टेक्नीशियन, प्वाइंट्समैन, हेल्पर, गार्ड, डॉक्टर, डाक सेवक, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल जैसे पदों पर नियुक्ति मिलेगी।
गणमान्य अतिथि होंगे शामिल-
रोजगार मेला के मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके रहेंगे। कार्यक्रम में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा विधायकगण राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी और मोतीलाल साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। रेलवे एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे और चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में रोजगार मेला एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से योग्य युवाओं को उनके कौशल के अनुसार सरकारी नौकरियों में स्थान दिया जा रहा है।
युवाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान-
रोजगार मेला के जरिए चयनित अभ्यर्थियों के वर्षों के परिश्रम और उम्मीदों को साकार करने का अवसर मिलेगा। कई चयनित अभ्यर्थियों के लिए यह उनके जीवन का पहला रोजगार होगा और इससे न केवल उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी बल्कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। आयोजन स्थल पर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। रेलवे प्रशासन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए समुचित प्रबंध किए हैं ताकि अभ्यर्थियों और अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
देशभर में उत्साह-
देशभर के विभिन्न राज्यों में आयोजित हो रहे इस रोजगार मेला को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। सोशल मीडिया पर भी युवाओं द्वारा नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी और प्रधानमंत्री से जुड़ने का उत्साह साझा किया जा रहा है। रायपुर के इस आयोजन को भी भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को संबोधित करेंगे और उन्हें आने वाले समय में और बेहतर करने की प्रेरणा देंगे।
रोजगार मेला न केवल युवाओं के लिए रोजगार का अवसर है बल्कि सरकार के ‘न्यू इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प का भी प्रतीक है। 12 जुलाई को होने वाला यह आयोजन निश्चित ही कई परिवारों के सपनों को पंख लगाएगा और युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा।
