Begin typing your search above and press return to search.

SIR और वोट चोरी पर सियासी टेंपरेचर हाई..CEC के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी में विपक्ष.. कांग्रेस ने CEC पर लगाया ये आरोप..

बिहार वोटर्स लिस्ट स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR को लेकर सियासत काफी गरमाई हुई हैं..CEC ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विपक्ष और भी आक्रामक हो गया हैं

SIR और वोट चोरी पर सियासी टेंपरेचर हाई..CEC के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी में विपक्ष.. कांग्रेस ने CEC पर लगाया ये आरोप..
X
By Madhu Poptani

बिहार वोटर्स लिस्ट स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR को लेकर सियासत काफी गरमाई हुई हैं..CEC ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विपक्ष और भी आक्रामक हो गया हैं. विपक्षी गठबंधन CEC के खिलाफ अब महाभियोग लाने पर तैयारी कर रहा हैं. बतादें सोमवार के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के घर I.N.D.I.A.गठबंधन की बैठक में इस पर मंथन हुआ..मीटिंग के बाद कांग्रेस ,TMC,सपा, DMK समेत 8 विपक्षी पार्टियों ने संयुक्त प्रेस कॉंन्फ्रेस की और फिर 20 दलों के हस्ताक्षर से बयान जारी हुआ...

कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर भाजपा प्रवक्ता की तरह बोलने का आरोप लगाया, तो वहीं TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मानसून सत्र में 3 दिन बचे हैं, महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए 14 दिन पहले नेटिस देना होता हैं CEC के बरताव को देखते हुए हम शीतकालीन सत्र में नोटिस देंगे..

वोट अधिकार यात्रा में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी बिहार में SIR और वोट चोरी के खिलाफ 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा कर रहे है. यात्रा के दूसरे दिन यानी सोमवार 18 अगस्त को राहुल गांधी ने राजत नेता तेजस्वी यादव के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से सरकार और चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला.. राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान संविधान की कॉपी दिखाते हुए कहा कि ये भारत माता का संविधान है। इसमें 3 हजार साल पुरानी आवाज है। जब ये लोग वोट चोरी करते हैं तो संविधान की आत्मा पर आक्रमण करते हैं. वहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि आयोग की चोरी पकड़ी गई, तो हलफनामा मांगते हैं। मैं आयोग से कहता हूं- थोड़ा वक्त दो, पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा। हम पूरे देश में आपकी चोरी दिखाएंगे। तीनों इलेक्शन कमिश्नर सुन लें, अभी मोदी सरकार है। एक दिन देश और बिहार में I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार होगी, फिर आपके खिलाफ कार्रवाई होगी।

वोट चोरी के आरोप पर CEC ने कही थी ये बात

आपको बतादें कि वोट चोरी के आरोपों के बीच मुख्य चुनाव आयोग ने 17 अगस्त रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.. जिसमें CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि राहुला गांधी की ओर से PPT प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं है। वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगे। 7 दिन में हलफनामा नहीं मिला तो आरोपों को निराधार समझा जाएगा।

Next Story