Begin typing your search above and press return to search.

CBSE AI Virtual Learning Registration: CBSE की नई पहल: बच्चों को AI के फ्यूचर से रूबरू कराएगा वर्चुअल लर्निंग सेशन

CBSE AI Virtual Learning Registration: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आजकल तकनीकी दुनिया का सबसे चर्चित विषय बन चुका है और इसे तकनीकी का भविष्य माना जाता है। हालांकि, स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को AI के बारे में अभी भी काफी कम जानकारी है।

CBSE AI Virtual Learning Registration: CBSE की नई पहल: बच्चों को AI के फ्यूचर से रूबरू कराएगा वर्चुअल लर्निंग सेशन
X
By Ragib Asim

CBSE AI Virtual Learning Registration: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आजकल तकनीकी दुनिया का सबसे चर्चित विषय बन चुका है और इसे तकनीकी का भविष्य माना जाता है। हालांकि, स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को AI के बारे में अभी भी काफी कम जानकारी है। ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। CBSE ने AI के विषय पर एक वर्चुअल लर्निंग सेशन आयोजित करने का ऐलान किया है, जिसमें 8वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।

फ्री वर्चुअल सेशन का शेड्यूल

यह वर्चुअल लर्निंग सेशन 16 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस सेशन में छात्रों को AI स्किल्स, नई तकनीकों, डिजिटल क्रेडेंशियल्स और भविष्य के लिए जरूरी कौशलों से परिचित कराया जाएगा। यह एक ऑनलाइन सेशन होगा, जिसमें देशभर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।

इससेशन में भाग लेने के लिए आवेदन कैसे करें

इस सेशन में भाग लेने के लिए छात्रों को एक गूगल फॉर्म भरना होगा, जिसका लिंक निम्नलिखित है:

गूगल फॉर्म लिंक

ऑफलाइन सेशन का भी आयोजन

CBSE ने 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक विशेष ऑफलाइन सेशन भी आयोजित करने का ऐलान किया है। यह सेशन भुवनेश्वर के SAI इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया जाएगा और यह शाम 4:30 बजे तक चलेगा। AI में रुचि रखने वाले छात्र इस सेशन को मुफ्त में अटेंड कर सकते हैं।

PMKBY 4.0 से जुड़ी पहल

यह पहल प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) 4.0 के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य छात्रों को नई तकनीकी और स्किल्स से लैस करना है। PMKVY 4.0 को 2023 के बजट में लॉन्च किया गया था, जिसमें ड्रोन, 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स और AI जैसे नए कोर्स भी शामिल किए गए हैं।

NEP 2020 में भी AI पर जोर

नई शिक्षा नीति (NEP 2020) में शिक्षा के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है और इसमें बच्चों को वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से नए कौशल सिखाने का भी प्रस्ताव है। ऐसे में CBSE की यह पहल बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story