Begin typing your search above and press return to search.

Canada Foreign Minister Anita Anand: कौन है कनाडा की नई विदेश मंत्री अनीता आनंद? गीता पर हाथ रखकर ली शपथ, जानें उनके बारे में सबकुछ

Canada Foreign Minister Anita Anand:कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Prime Minister Mark Carney) ने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है. भारतीय मूल की अनीता आनंद (Anita Anand) को विदेश मंत्री नियुक्त किया है.

Canada Foreign Minister Anita Anand: कौन है कनाडा की नई विदेश मंत्री अनीता आनंद? गीता पर हाथ रखकर ली शपथ, जानें उनके बारे में सबकुछ
X
By Neha Yadav

Canada Foreign Minister Anita Anand: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Prime Minister Mark Carney) ने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है. भारतीय मूल की अनीता आनंद (Anita Anand) को विदेश मंत्री नियुक्त किया है. अनीता आनंद ने हिंदू धर्मग्रंथ भगवद गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली.

भारतीय मूल की अनीता आनंद को मेलोनी जोली की जगह विदेश मंत्री बनाया गया है. जोली को उद्योग मंत्री नियुक्त किया गया है. भारतवंशी अनीता आनंद ट्रूडो सरकार में भी मंत्री थीं.58 साल की अनीता आनंद इससे पहले रक्षा मंत्री समेत कई अहम पदों पर रह चुकी हैं. अनीता आनंद ने हिंदू धर्मग्रंथ भगवद गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली.

विदेश मंत्री पद की शपथ लेने के अनीता आनंद बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने एक्स पर लिखा, मुझे कनाडा के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया जाना सम्मान की बात है. मैं कनाडा के लोगों के लिए एक सुरक्षित, निष्पक्ष दुनिया बनाने और उन्हें बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और हमारी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूँ.

कौन है अनीता आनंद

अनीता आनंद के माता-पिता भारत से थे. पिता एसवी आनंद तमिलनाडु से थे वहीँ माँ सरोज डी राम पंजाब से थीं. बाद में 1960 के दशक की शुरुआत में उनके माता-पिता कनाडा जाकर बस गए. उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. अनीता के दादा भारत के स्वतंत्रता सेनानी थे. अनीता आनंद का जन्म केंटविले, नोआ स्कोटिया में हुआ है. अनीता आनंद की दो बहनें हैं- गीता आनंद जो कि टोरंटो में एक वकील हैं, और सोनिया आनंद, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में एक फिजिशियन और रिसर्चर हैं. अनीता आनंद ने 1995 में जॉन से शादी की. उनके चार बच्चे हैं.

अनीता आनंद ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी से राजनीतिक अध्ययन में बीए किया है जिसमे स्वर्ण पदक विजेता रही है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से न्यायशास्त्र में बीए, डलहौजी विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक और टोरंटो विश्वविद्यालय से कानून में स्नातकोत्तर किया है.

अनीता आनंद वकील, प्रोफेसर और रिसर्चर रह चुकी हैं. वह टोरंटो विश्वविद्यालय में लॉ की प्रोफेसर रह चुकी हैं. बाद में वह 1985 में ओंटारियो चली गईं. साल 2019 में वह पहली बार ओकविले के लिए संसद सदस्य के रूप में चुनी गई थीं. वह 2019 में कनाडा के फेडरल कैबिनेट में सेवा देने वाली पहली हिंदू बनीं. वह 2021 से 2023 तक रक्षा मंत्री और 2023 से 2024 तक ट्रेजरी बोर्ड की अध्यक्ष रही. उन्होंने सार्वजनिक सेवा और खरीद मंत्री के रूप में कार्य किया. इसके अलावा वह ट्रूडो सरकार में परिवहन और व्यापार मंत्री भी रह चुकी हैं.

अनीता आनंद भले ही कनाडा में जन्में हो मगर उनका भारत के प्यार हमेशा से ही दिखा है. कनाडा की रक्षा मंत्री के रूप में भारत-कनाडा रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए काफी काम किया. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विदेश के रूप में भारत और कनाडा के रिश्ते में मजबूती आएगी.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story