Begin typing your search above and press return to search.

Calcutta High Court: CM ममता बनर्जी की दखलंदाजी के खिलाफ ED पहुंची कलकत्ता हाई कोर्ट, ईडी की याचिका पर 14 जनवरी को होगी सुनवाई

Calcutta High Court,ED Raid: रेड के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दखलंदाजी की शिकायत करते हुए ईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। ईडी की याचिका पर हाई कोर्ट में 14 जनवरी को सुनवाई होगी।

Calcutta High Court: CM ममता बनर्जी की दखलंदाजी के खिलाफ ED पहुंची कलकत्ता हाई कोर्ट, ईडी की याचिका पर 14 जनवरी को होगी सुनवाई
X
By Radhakishan Sharma

Calcutta High Court: कलकत्ता। वर्ष 2020 के काेयला घोटाले में चल रही जांच में रुकावट डालने और इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी I PAC से जुड़े ठिकानों की तलाशी के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की दखलंदाजी और हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए ईडी ने हाई कार्ट में याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई अब 14 जनवरी काे होगी।

ED ने अपनी याचिका में कहा है कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट PMLA के तहत तलाशी कर रहे अधिकारियों के काम में मुख्यमंत्री द्वारा बाधा डालने की शिकायत करते हुए न्यायिक दखल की मांग की है। ED ने अपनी याचिका में बताया है, I-PAC के डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर और कोलकाता में कंसल्टेंसी के सॉल्ट लेक ऑफिस में जांच एजेंसी के अफसर पेशेवर तरीके से शांतिपूर्वक तलाशी अभियान में जुटे हुए थे। इसी दौरान सीएम राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंची। ईडी ने बताया कि सीएम फिजिकल डॉक्यूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित अहम सबूत हटा दिए। उसके बाद I-PAC ऑफिस गईं, जहां इसी तरह से सामान हटाया गया।

हाई कोर्ट में दायर याचिका में ED ने कहा कि उसकी जांच सबूतों पर आधारित और कानूनी रूप से अनिवार्य हैं, जो 2020 से कथित हवाला लेनदेन से जुड़ी एक बड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच की ओर इशारा करते हैं, जिसमें कोयला तस्करी और संबंधित फंड से जुड़ा एक ऑपरेटर शामिल है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का आरोप है कि केंद्र सरकार ने एजेंसी का इस्तेमाल तृणमूल कांग्रेस के चुनाव अभियान को मैनेज करने वाले I PAC के ऑफिस से संवेदनशील चुनाव से जुड़े डॉक्यूमेंट्स हटाने के लिए किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिधाननगर पुलिस ने रेड करने वाली टीम के ED सदस्यों के खिलाफ आपराधिक धमकी और जबरन घुसने के आरोपों पर FIR दर्ज की है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story