बूंदी में ट्रक और कार की जोरदार भीड़त..हादसे में 4 की मौत 5 लोग घायल,मध्यप्रदेश के रहने वाले थे मृतक
राजस्थान के बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया..इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 5 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है। ये सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं..

राजस्थान के बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया..इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 5 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है। ये सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं..ये हादसा कोटा उदयपुर हाईवे के डाबी इलाके में धनेश्वर टोल के पास हुआ। बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे के करिब ये हादसा हुआ.सभी घायलों को इलाज के लिए कोटा के मेडिकल कॉलेज हस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी हैं।
वहीं इस घटना को लेकर डाबी थानाधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया की मधुसूदनगढ़ जिला गुना मध्य प्रदेश निवासी संतोष वर्मा (27) और उसकी पत्नी संगीता (26),बारां के गोवर्धनपुरा निवासी अनिल सहरिया (34) और सिंगापुरा राजगढ़ मध्य प्रदेश निवासी देवराज (36) की हादसे में मौत हो गई
ब्यावरा मध्यप्रदेश के कॉन्ट्रैक्टर हेमराज सभी लोगों को लेकर राजसमंद के नाथद्वार में फैक्ट्री और मंदिर में काम करवाने के लिए जा रहे थे..तभी कोटा-उदयपुर हाईवे पर धनेश्वर टोल से पहले बाबा रामदेव मंदिर के पास कार ट्रक से टकरा गई। घायल कार ड्राइवर ने बताया कि हाईवे पर आगे गाय खड़ी थी। जिस वजह से ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे कार ट्रक में जा घुसी.
