Begin typing your search above and press return to search.

Budget Session 2024: संसद भवन में विजिटर्स और सामान की जांच के लिए CISF तैनात, 140 जवानों ने संभाला मोर्चा

Budget Session 2024: संसद भवन के अंदर विजिटर और सामान की जांच के लिए संसद परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक टुकड़ी तैनात की गई है। सोमवार से कुल 140 CISFजवानों ने संसद परिसर में मोर्चा संभाल लिया है।

Budget Session 2024: संसद भवन में विजिटर्स और सामान की जांच के लिए CISF तैनात, 140 जवानों ने संभाला मोर्चा
X
By Ragib Asim

Budget Session 2024: संसद भवन के अंदर विजिटर और सामान की जांच के लिए संसद परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक टुकड़ी तैनात की गई है। सोमवार से कुल 140 CISFजवानों ने संसद परिसर में मोर्चा संभाल लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा के बाद यह कार्रवाई की गई। CISFके जवान संसद में आने वाले विजिटर और उनके सामान की जांच करेंगे।

आपको बता दें कि, पिछले साल 13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी पर कुछ लोग संसद भवन की दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में आ गए थे और रंगीन धुआं फैला दिया था। इस दौरान इन युवाओं ने नारे भी लगाए।

CISFकी टीम वहां पहले से मौजूद अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ संसद परिसर का निरीक्षण कर रही है ताकि 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने पर वे अपने कर्तव्यों को संभालने के लिए तैयार रहें। CISFनए और पुराने संसद भवनों को हवाई अड्डे जैसी सुरक्षा प्रदान करेगा।

संसद भवन में आने वाले विजिटर और उनके सामान की एक्स-रे मशीन और हैंड डिटेक्टर से जांच की जाएगी। यहां तक ​​कि जूतों को स्कैन करने की भी व्यवस्था की गई है। भारी जैकेट और बेल्ट को एक ट्रे पर रखा जाएगा और एक्स-रे स्कैनर से गुजारा जाएगा।

आपको बता दें कि लगभग 1.70 लाख कर्मियों वाला CISFकेंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) है और यह एयरोस्पेस और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के अलावा देश के 68 नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा करता है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story