बजट 2026 : रविवार को भी मचेगा शेयर बाजार में धमाल, 26 साल बाद बन रहा है ये अनोखा संयोग, जानें निवेशकों के लिए क्या है खास
बजट 2026 : आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है और निवेशक छुट्टी मनाते हैं, लेकिन इस बार मामला बिल्कुल अलग होने वाला है, साल 2026 का पहला बड़ा आर्थिक धमाका रविवार को होने जा रहा है

बजट 2026 : रविवार को भी मचेगा शेयर बाजार में धमाल, 26 साल बाद बन रहा है ये अनोखा संयोग, जानें निवेशकों के लिए क्या है खास
Stock Market Open on Budget Day 2026 : मुंबई : आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है और निवेशक छुट्टी मनाते हैं, लेकिन इस बार मामला बिल्कुल अलग होने वाला है, साल 2026 का पहला बड़ा आर्थिक धमाका रविवार को होने जा रहा है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचें और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने फैसला किया है की इस बार रविवार, 1 फरवरी को बाजार पूरी तरह खुला रहेगा और सामान्य दिनों की तरह शेयरों की खरीद बिक्री भी होगी, इसकी सबसे बड़ी वजह है दश का बजट जो उसी दिन पेश होगा
Stock Market Open on Budget Day 2026 : रविवार को बाजार खुलने की असली वजह
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी, बजट सिर्फ एक सरकारी दस्तावेज नहीं होता, बल्कि यह तय करता है की आने वाले साल में कौन सा सेक्टर तरक्की करेगा और किस पर टैक्स भारी पड़ेगा, जोकि बजट की घोषणाओं का सीधा और बड़ा असर शेयर बाजार पर पड़ता है, इसलिए स्टॉक एक्सचेंजों ने निवेशकों की सहूलियत के लिए बाजार खोलने का फैसला लिया है, इससे फायदा यह होगा की निवेशकों को बजट के फैसलों के हिसाब से पैसा लगाने के लिए सोमवार तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा
ट्रेडिंग का समय और खास नियम
अगर आप सोच रहे हैं की रविवार होने की वजह से समय में कोई बदलाव होगा, तो ऐसा बिलकुल नही हैं, एक्सचेंजों ने बता दिया है की ट्रेडिंग का समय बिल्कुल वैसा ही रहेगा जैसा रोज होता है, सुबह 9 बजे से प्री ओपन सेशन होगा और फिर 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आप बिना झिझक ट्रेडिंग कर सकेंगे, बड़ी बात ये है की यह ट्रेडिंग सिर्फ कैश मार्केट में ही नहीं, बल्कि फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और कमोडिटी मार्केट में भी चालू रहेगा हालांकि, एक बात ध्यान देने वाली है की इस दिन शेयरों का तत्काल सेटलमेंट संभव नहीं होगा पायेगा
इतिहास में 26 साल बाद ऐसा मौका
यह रविवार सिर्फ शेयर बाजार के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय संसद के इतिहास के लिए भी यादगार होने वाला है, साल 2000 के बाद यह पहली बार हो रहा है जब देश का आम बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा, इससे पहले साल 2015 और 2025 में शनिवार को बजट पेश हुआ है, लेकिन रविवार को मार्केट का खुला रहना और बजट का आना एक नै बात है, निवेशकों के लिए यह एक बड़ा मौका रहेगा की वो लाइव बजट के दौरान बाजार की उतार-चढ़ाव के हिसाब फायदा उठा सकेंगे
निवेशकों को रहना चाहिए अलर्ट
बजट के दिन बाजार में बहुत ज्यादा हलचल होती है, टैक्स में बदलाव, सरकारी खर्चों की घोषणा और नई योजनाओं के ऐलान से सेंसेक्स और निफ्टी में सैकड़ों अंकों की गिरावट या उछाल आना आम बात है, जानकारों का कहना है क रविवार को बाजार खुलने से उन लोगों को बहुत फायदा होगा जो बजट की खबरो पर तुरंत ट्रेड करना चाहते हैं, इससे मार्केट में अफरा तफरी कम होगी और निवेशकों को पूरा समय मिलेगा
