Buddhadeb Bhattacharjee Death: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Buddhadeb Bhattacharjee Death:
Buddhadeb Bhattacharjee Death: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (Budhadev Bhattacharya) का आज, गुरुवार सुबहकोलकाता में निधन हो गया. 80 साल की उम्र में सुबह 8.20 बजे कोलकाता स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
जानकारी के मुताबिक़, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य लंबे समय से बीमार चल रहे थे. सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और बुढ़ापे से जुड़ी अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी.पिछले साल जुलाई माह में unheअस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार न होने के बाद उनका घर पर इलाज चल रहा था. लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह करीब 8.20 बजे निधन हो गया .
बता दें कि सीपीएम नेता भट्टाचार्य 11 साल तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रह चुके. भट्टाचार्य साल 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे. इसके साथ ही वो कई अहम पद पर भी रहे. बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर छा गई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा "पूर्व मुख्यमंत्री श्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. मैं उन्हें पिछले कई दशकों से जानती हूं और पिछले कुछ वर्षों में जब वे बीमार थे और घर तक ही सीमित थे, तो मैंने उनसे कई बार मुलाकात की. इस दुख की घड़ी में मीरादी और सुचेतन के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं सीपीआई(एम) पार्टी के सदस्यों और उनके सभी अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. हमने पहले ही निर्णय ले लिया है कि हम उनकी अंतिम यात्रा और संस्कार के दौरान उन्हें पूरा सम्मान और औपचारिक सम्मान देंगे.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा "पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन की दुखद खबर है. मैं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. ।।ॐ शांति।।.