Begin typing your search above and press return to search.

BRS MLA G Lasya Nanditha: तेलंगाना में BRS की महिला विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई कार

BRS MLA G Lasya Nanditha: तेलंगाना के सिकंदराबाद छावनी से बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह उनकी कार पाटनचेरु ओआरआर के पास एक डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

BRS MLA G Lasya Nanditha: तेलंगाना में BRS की महिला विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई कार
X
By Ragib Asim

BRS MLA G Lasya Nanditha: तेलंगाना के सिकंदराबाद छावनी से बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह उनकी कार पाटनचेरु ओआरआर के पास एक डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 33 वर्षीय विधायक की कार पाटनचेरु के पास आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में विधायक का ड्राइवर घायल हो गया है.

बता दें कि लस्या नंदिता तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में सिकंदराबाद छावनी सीट से जीतकर विधानसभा पहुंची थीं. उनके पिता जी. सयन्ना सिकंदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे, लेकिन 19 फरवरी, 2023 को बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. उनकी तीन बेटियां थीं, जिसमें लस्या नंदिता सबसे बड़ी थीं. बीआरएस ने 30 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में लस्या नंदिता को मैदान में उतारा था.

बता दें कि इससे पहले विधायक लास्या नंदिता 13 फरवरी को नारकेटपल्ली में एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं थीं. तब वह बीआरएस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए नलगोंडा जा रही थीं. उस हादसे में एक होम गार्ड की मौत हो गई थी. लास्या नंदिता के निधन पर बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने शोक व्यक्त किया है.

बीआरएस विधायक लास्या नंदिता के निधन पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने शोक जताया. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, "छावनी विधायक लस्या नंदिता की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा सदमा लगा. नंदिता के पिता स्वर्गीय सयन्ना के साथ मेरे करीबी रिश्ते थे. पिछले साल इसी महीने में उनका निधन हो गया था. यह बेहद दुखद है कि उसी महीने में नंदिता की भी अचानक मौत हो गई. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं."

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story