Begin typing your search above and press return to search.
Knot Dating App CEO Viral Post: ब्रेकअप हुआ तो कर्मचारी ने मांगी 10 दिन की छुट्टी, CEO ने दिया ऐसा जवाब, ईमेल हुआ हुआ वायरल!
Knot Dating App CEO Viral Post: गुरुग्राम की Knot Dating App के कर्मचारी ने ब्रेकअप के बाद 10 दिन की छुट्टी मांगी। CEO जसवीर सिंह ने छुट्टी मंजूर कर कहा- ब्रेकअप में छुट्टी शादी से ज्यादा जरूरी है।

Knot Dating App CEO Viral Post: गुरुग्राम की एक स्टार्टअप कंपनी के एक कर्मचारी का ईमानदार ईमेल इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। आमतौर पर ऑफिस में छुट्टी के लिए बहाने बनाए जाते हैं कोई फैमिली इमरजेंसी बताता है, कोई हेल्थ इश्यू का हवाला देता है। लेकिन इस कर्मचारी ने ऐसा कुछ नहीं किया। उसने अपने बॉस को सीधे लिखा सर, मेरा ब्रेकअप हो गया है... काम पर ध्यान नहीं लग रहा।
कर्मचारी का ईमेल वायरल
यह मामला गुरुग्राम स्थित Knot Dating App का है। कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ जसवीर सिंह ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर इस ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें कर्मचारी ने लिखा है, Hello sir, हाल ही में मेरा ब्रेकअप हुआ है। मैं काम पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं। मुझे कुछ दिनों का ब्रेक चाहिए। मैं आज वर्क फ्रॉम होम कर रहा हूं, इसलिए मैं 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक छुट्टी चाहता हूं। सीईओ ने इस ईमेल को शेयर करते हुए लिखा- कल मिला अब तक का सबसे ईमानदार लीव अप्लिकेशन। Gen Z अब कुछ भी फ़िल्टर नहीं करती।
Got the most honest leave application yesterday. Gen Z doesn’t do filters! pic.twitter.com/H0J27L5EsE
— Jasveer Singh (@jasveer10) October 28, 2025
CEO ने कहा: ब्रेकअप में छुट्टी शादी से ज्यादा ज़रूरी होती है
जसवीर सिंह ने न सिर्फ छुट्टी मंजूर की, बल्कि पोस्ट पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में जवाब भी दिया। जब एक यूजर ने पूछा, क्या आपने छुट्टी मंजूर की? तो उन्होंने जवाब दिया हां छुट्टी मंजूर तुरंत।एक दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा कृपया उसे छुट्टी दे दीजिए, उसके मोहल्ले में ऐश्वर्या तो नहीं आती होगी। इस पर जसवीर सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा ब्रेकअप में छुट्टी शादी से ज़्यादा ज़रूरी होती है।
यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। कुछ ही घंटों में इसे 8.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज़, 9,700 से अधिक रीपोस्ट और 1.4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले। यूजर्स ने कहा कि यह साल की सबसे सच्ची लीव एप्लीकेशन है। कई लोगों ने कर्मचारी की ईमानदारी की सराहना की और सीईओ की संवेदनशीलता की तारीफ की।
Gen Z के ईमानदार कल्चर की मिसाल
आज की पीढ़ी यानी Gen Z अपने काम के साथ-साथ अपनी भावनाओं को भी खुलकर सामने रखती है। पुराने जमाने की तरह अब लोग भावनाओं को दबाकर काम नहीं करते। जसवीर सिंह जैसे सीईओ इस बदलाव को स्वीकार कर रहे हैं और साबित कर रहे हैं कि नई कार्य संस्कृति सिर्फ परिणामों की नहीं, बल्कि मानवीय समझ की भी है।
कौन हैं जसवीर सिंह?
जसवीर सिंह एक भारतीय टेक इंटरप्रेन्योर हैं और Knot.dating ऐप के Co-founder एवं CEO हैं। यह एक AI-पावर्ड, इनवाइट-ओनली डेटिंग और मैट्रिमोनी प्लेटफॉर्म है, जो खास तौर पर पेशेवर लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका मकसद लोगों को फिल्टर बेस्ड डेटिंग से आगे बढ़ाकर एक सच्चे रिश्ते की ओर ले जाना है।
Next Story
