Begin typing your search above and press return to search.

Plane Crash 2024: बड़ा विमान हादसा, 62 लोगों को ले जा रहा प्लेन हुआ क्रैश, सभी की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख

Plane Crash: एक दर्दनाक विमान हादसा हो गया. साओ पाउलो इलाके के विन्हेडो में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

Plane Crash 2024: बड़ा विमान हादसा, 62 लोगों को ले जा रहा प्लेन हुआ क्रैश, सभी की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
X
By Neha Yadav

Plane Crash 2024: ब्राजील (Brazil) से बड़ी खबर सामने आई है. यहाँ एक दर्दनाक विमान हादसा हो गया. साओ पाउलो इलाके के विन्हेडो में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 62 लोगों की मौत हो गयी है.

जानकारी के मुताबिक़, घटना साओ पाउलो इलाके के विन्हेडो में हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वोपास लिन्हास एरियास एयरलाइन द्वारा संचालित वोएपास फ्लाइट 2283 शुक्रवार को साओ पाउलो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्वारूलहोस के लिए रवाना हुआ था. विमान में 62 लोग सवार थे. जिनमे 58 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे. इसी बीच विन्हेडो में प्लैन अचानक बेकाबू होकर रिहायशी इलाके में नीचे गिर पड़ा.


गिरने के दौरान प्लेन कई घरों से टकराया. उसके बाद विमान में आग लग गया. इस हादसे में विमान में सभी 61 लोगों की मौत हो गयी है. यह हादसा किस वजह से हुआ है उसका वजह पता नहीं चल पाया है.

विमान हादसे पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा(President Lula da Silva) ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियों में लोगों से एक मिनट का मौन रखने को कहा है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story