Begin typing your search above and press return to search.

BPSC Teacher Vacancy: सरकारी नौकरी पाने का मौका, 46,000 से अधिक पदों के लिए आवेदन आज से

BPSC Teacher Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (11 मार्च) से शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत बिहार में 46,000 से ज्यादा पद भरे जाने हैं।

BPSC Teacher Vacancy: सरकारी नौकरी पाने का मौका, 46,000 से अधिक पदों के लिए आवेदन आज से
X

Teacher Recruitment 

By Ragib Asim

BPSC Teacher Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (11 मार्च) से शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत बिहार में 46,000 से ज्यादा पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल है। आइए पंजीकरण के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड के बारे में जानते हैं।

शिक्षक भर्ती अभियान के तहत प्रधान शिक्षकों के 40,247 पद और प्रधानाध्यापक के 6,061 पद भरे जाएंगे। प्रधान शिक्षकों के कुल 10,081 पद अनारक्षित हैं। पिछड़ा वर्ग के लिए 17,301 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 8,041, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 806 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 4,018 पद आरक्षित हैं। प्रधानाध्यापक के 1,340 पद अनारक्षित हैं। अन्य पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। उम्मीदवार को DElEd, BEd, BAEd, BScEd पास किया होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। प्रधान शिक्षकों के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास राज्य के सरकारी स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के रूप में 8 साल का अनुभव और CBSE/BSEB से संबद्ध स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के रूप में 12 साल का अनुभव होना चाहिए।

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल होंगे, इसमें 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सवाल मानसिक योग्यता, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाचक्र, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय राजनीति जैसे विषयों से संबंधित होंगे। गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन नहीं होगा। ज्यादा अंक लाने पर उम्मीदवारों का नाम चयन सूची में शामिल किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर, नाम दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन फॉर्म में आधार कार्ड, फोटो, मार्कशीट जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये, SC/ST/दिव्यांग वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा। 1 पद पर 1 से ज्यादा बार आवेदन करने पर पंजीकरण पत्र को निरस्त किया जाएगा।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story