Bodybuilder Rohit Dhankhar News: नेशनल चैंपियन बॉडीबिल्डर की हत्या: लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे 20 युवक, रोका तो पीट-पीटकर मारा डाला...
Bodybuilder Rohit Dhankhar News: नेशनल चैंपियन बॉडीबिल्डर की हत्या: लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे 20 युवक, रोका तो पीट-पीटकर मारा डाला...

Bodybuilder Rohit Dhankhar News: हरियाणा। नेशनल चैंपियन बॉडीबिल्डर को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक समारोह में लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करना, एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर की जान ले गया. नीचें जानिए पूरा मामला...
मीडिया खबर के अनुसार, यहां घटना शुक्रवार की रात शादी समारोह की बताया जा रहा है, मृतक की पहचान रोहतक जिले के हुमायूंपुर गांव निवासी 26 वर्षीय के रोहित धनखड़ के रूप में हुई है. जहां बॉडीबिल्डर रोहित अपने अपने दोस्त जतिन के साथ 28 नवंबर को उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन डालने के लिए भिवानी गया हुआ था, जहां बारात में शामिल कुछ युवक ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने लग गए थे. तभी रोहित ने देखा उन युवकों को टोक दिया, इसी पर उन युवकों के साथ बहसबाजी हो गई. उस समय तो मामला किसी तरह निपट गया. लेकिन शादी समारोह खत्म होने के बाद जैसे रोहित और जतिन घर जाने के लिए कार से निकले तो उन युवकों ने रास्ते में ही घेर लिया. उसी दौरान 20 से ज्यादा युवक हथियार सहित पहुंच गए. रोहित और जतिन कार से उतरकर भागने लगे तो उन युवकों ने पकड़ लिया. जतिन तो किसी तरह छुड़वाकर वहां से भाग गया लेकिन उन युवकों ने रोहित के साथ जमकर मारपीट कर दी. उसे अधमरा छोड़कर वे युवक वहां से चले गए. इसके बाद रोहित को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल और फिर पीजीआईएमएस रोहतक रैफर कर दिया गया. उपचार के दौरान रोहित ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दम तोड़ दिया.
बॉडीबिल्डर रोहित के दोस्त जतिन ने बताया कि वहां बराती महिलाओं पर टिप्पणी कर रहे थे. मना करने पर बरातियों से कहासुनी हो गई. शादी के बाद कार में सवार होकर जब वे बौंदकलां रहे थे. रास्ते में चार कारों में सवार बरातियों ने पीछा किया. रास्ते में रेलवे फाटक बंद होने के कारण कार रुक गई. हॉकी, डंडे व बिंडे लेकर आए युवकों ने खिड़की खोलकर रोहित धनखड़ को नीचे उतार लिया और उसे जमकर पीटा.
कौन है रोहित धनखड़:- रोहित धनखड़ पेशे से बॉडी बिल्डर और जिम ट्रेनर था. वो रोहतक के सेक्टर 4 में जिमखाना क्लब में लोगों को ट्रेनिंग देता था. रोहित के पिता सत्यवान धनखड़ की वर्ष 2017 में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. वह घर में मां व बहन का इकलौता सहारा था. मृतक के रिश्तेदार रवि खासा ने बताया कि रोहित इंटरनेशनल प्लेयर था. उसने वर्ष 2018 में 16वीं सीनियर व 11वीं जूनियर कैटेगरी के 107 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ की जल्द ही शादी होने वाली थी. वह एक युवती से प्यार करता था, जिसके साथ उसकी शादी की बात भी चल रही थी. परिवार ने युवती के साथ रिश्ता पक्का भी कर दिया था, लेकिन इससे पहले ही हत्या हो गई.
चाचा कप्तान सिंह ने बताया कि पिता की मौत के बाद परिवार चलाने की जिम्मेदारी रोहित पर आ गई थी. वह पैरा पावर लिफ्टिंग का अच्छा खिलाड़ी थी. 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी उसको सम्मानित किया था. उसने छह बार राष्ट्रीय स्तर पर पैरा पावर लिफ्टिंग में भाग लिया. जबकि एक बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई में भाग लेने गया. अब सेक्टर-4 स्थित जिमखाना क्लब में खुद पैरा पावर लिफ्टिंग की तैयारी के साथ-साथ दूसरे बच्चों को भी टिप्स देता था.
