Begin typing your search above and press return to search.

BMC Election Exit Poll: कौन बनेगा बीएमसी का किंग? पढ़ें एग्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी?

Axis MyIndia एग्जिट पोल के मुताबिक BMC चुनाव में BJP को 131–151 सीटें मिलने का अनुमान है, उत्तर और दक्षिण भारतीय वोटर्स में पार्टी आगे।

BMC Election Exit Poll: कौन बनेगा बीएमसी का किंग? पढ़ें एग्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी?
X
By Ragib Asim

मुंबई, जनवरी 2026: मुंबई में बीएमसी चुनाव का मतदान खत्म होते ही सियासी तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगी है। गुरुवार शाम जैसे ही Axis MYINDIA का एग्जिट पोल सामने आया वैसे ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। शुरुआती संकेत बता रहे हैं कि इस बार बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है, इसके पीछे उत्तर व दक्षिण भारतीय वोटर्स का मजबूत समर्थन अहम माना जा रहा है।

अगर एग्जिट पोल के आंकड़े नतीजों में बदले तो बीजेपी को 131 से 151 सीटें मिल सकती हैं। यानी बीएमसी की सत्ता पर बीजेपी का कब्जा लगभग तय माना जा रहा है। वहीं JVC के एग्जिट पोल ने भी कुछ ऐसा ही इशारा किया है जिसमें बीजेपी को करीब 138 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

उत्तर भारतीय वोटर्स बने BJP की सबसे बड़ी ताकत

आइये वोटिंग पैटर्न पर नजर डालते हैं। Axis MYINDIA के मुताबिक उत्तर भारतीय वोटर्स में बीजेपी को 68 फीसदी समर्थन मिलने की उम्मीद है। यानी हर 10 में से करीब 7 उत्तर भारतीय मतदाता बीजेपी के साथ खड़े दिख रहे हैं। वहीं शिवसेना (यूबीटी) को इस वर्ग से 19 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को यहां सिर्फ 2 फीसदी वोट पर संतोष करना पड़ सकता है। जानकार मानते हैं कि यही अंतर सीटों की संख्या में बड़ा फर्क पैदा कर सकता है।

दक्षिण भारतीयों की पहली पसंद भी BJP

दिलचस्प बात ये है कि उत्तर भारतीयों के साथ-साथ दक्षिण भारतीय वोटर्स ने भी बीजेपी पर भरोसा जताया है। एग्जिट पोल के मुताबिक, 61 फीसदी दक्षिण भारतीय वोट बीजेपी के खाते में जा सकते हैं। वहीं शिवसेना (यूबीटी) को 21 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य दलों को करीब 11 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है। यानी यहां भी बीजेपी साफ तौर पर बढ़त बनाती दिख रही है।

मराठी मानुस में शिवसेना (UBT) आगे, BJP पीछे नहीं

मराठी वोट बैंक की बात करें तो तस्वीर थोड़ी संतुलित नजर आती है। Axis MYINDIA के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) को 49 फीसदी मराठी वोट मिलने की संभावना है। वहीं बीजेपी को 30 फीसदी मराठी वोट मिल सकते हैं। कांग्रेस यहां भी कमजोर दिखती है और उसे सिर्फ 8 फीसदी मराठी वोट मिलने का अनुमान है।

मुस्लिम वोट बैंक में कांग्रेस सबसे आगे

मुस्लिम समुदाय के वोटों में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, 41 फीसदी मुस्लिम वोट कांग्रेस के खाते में जा सकते हैं। वहीं शिवसेना (यूबीटी) को 28 फीसदी जबकि बीजेपी को 12 फीसदी मुस्लिम वोट मिलने की उम्मीद है। यानी मुस्लिम वोटों का बड़ा हिस्सा कांग्रेस की तरफ झुकता दिख रहा है।

अब असली तस्वीर तो नतीजों के दिन ही साफ होगी लेकिन एग्जिट पोल साफ संकेत दे रहा है कि बीएमसी चुनाव में बीजेपी की बल्ले-बल्ले हो सकती है। उत्तर और दक्षिण भारतीय वोटर्स का मजबूत साथ अगर नतीजों में भी दिखा तो मुंबई की राजनीति में बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story