Begin typing your search above and press return to search.

BMC Election Results 2026 Live Update : मुंबई का महा-संग्राम : ठाकरे राज का सूर्यास्त, बीजेपी ने रचा इतिहास; कहीं 7 वोट से जीत, कहीं अपनों की हार, जानें बीएमसी की पूरी स्टोरी

BMC Election Results 2026 Live Update : सपनों की नगरी कहे जाने वाली मुंबई की सियासत में आज एक ऐसा ऐतिहासिक मोड़ आ गया है जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी, देश की सबसे अमीर महानगरपालिका BMC के चुनाव नतीजों ने दशकों पुराने समीकरणों को मिट्टी में मिला दिया है

BMC Election Results 2026 Live Update : मुंबई का महा-संग्राम : ठाकरे राज का सूर्यास्त, बीजेपी ने रचा इतिहास; कहीं 7 वोट से जीत, कहीं अपनों की हार, जानें बीएमसी की पूरी स्टोरी
X

BMC Election Results 2026 Live Update : मुंबई का महा-संग्राम : ठाकरे राज का सूर्यास्त, बीजेपी ने रचा इतिहास; कहीं 7 वोट से जीत, कहीं अपनों की हार, जानें बीएमसी की पूरी स्टोरी

By UMA

BMC Election Results 2026 Live Update : मुंबई : सपनों की नगरी कहे जाने वाली मुंबई की सियासत में आज एक ऐसा ऐतिहासिक मोड़ आ गया है जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी, देश की सबसे अमीर महानगरपालिका BMC के चुनाव नतीजों ने दशकों पुराने समीकरणों को मिट्टी में मिला दिया है आज शुक्रवार को हुई वोटों की गिनती में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचते हुए मुंबई की सत्ता से ठाकरे परिवार का दबदबा पूरी तरह खत्म कर दिया है, जहाँ एक तरफ बीजेपी जीत के दहलीज़ पर खड़ी है, वहीं दूसरी तरफ अजित पवार की पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है, शरद पवार की पार्टी की हालत भी कुछ खास अच्छी नहीं है

BMC Election Results 2026 Live Update : रुझानों में बीजेपी टॉप पर और ठाकरे भाइयों की विदाई

बीएमसी की 227 सीटों के लिए आए ताजा रुझानों ने राजनीति के पंडितों तक को हैरान कर दिया है, अब तक 225 सीटों के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमे से बीजेपी अकेले 99 सीटों पर बढ़त बनाकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर खड़ी है, वहीं, 30 साल तक मुंबई पर राज करने वाले ठाकरे परिवार के लिए यह नतीजे किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT को 62 सीटों पर संतोष करना पड़ा है, जबकि राज ठाकरे की एमएनएस महज 9 सीटों पर सिमटती दिख रही है, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 31 सीटों पर अपनी पकड़ बनाई है, जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है

कलीना में 7 वोट से हुआ फैसला

इस चुनाव में जीत और हार के कई दिलचस्प बाते सामने आए है सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई की कलीना सीट की हो रही है, जहाँ कांग्रेस की प्रत्याशी ट्यूलिप मिरांडा ने बीजेपी की ज्योति उपाध्याय को महज 7 वोटों के मामूली अंतर से हराकर जीत हाशिल किया वहीं, धारावी वार्ड 183 से कांग्रेस की आशा काले ने जीत दर्ज की है

भारी उलटफेरों की बात करें तो शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर की बेटी दीप्ति वायकर को जोगेशरी से हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा, एनसीपी नेता नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक भी अपनी सीट नहीं बचा पाए, हालांकि, कुछ दिग्गजों ने अपना गढ़ बचा लिया है, वार्ड 111 से यूबीटी के दीपक सावंत जीते, और वही वार्ड 197 से शिंदे गुट की दीक्षा कारकर और दहिसर वार्ड 5 से शिंदे गुट के ही संजय घाड़ी ने जीत का परचम लहराया

अजित पवार का सूपड़ा साफ, शरद पवार भी पीछे

मुंबई में अजित पवार की एनसीपी का खाता तक खुलता नजर नहीं आ रहा है, जो उनके लिए बड़ी चिंता का विषय बन ग्गाया, वहीं शरद पवार की एनसीपी को सिर्फ 3 सीटों पर बढ़त मिली है, पुणे के नतीजे भी चौंकाने वाले हैं, जहाँ बीजेपी और एनसीपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही रही थी, लेकिन बाद में बीजेपी ने एकतरफा बढ़त बना ली पुणे की 92 सीटों में से बीजेपी 80 सीटों पर आगे है, जबकि अजित पवार को महज 6 और शरद पवार को 3 सीटों पर आगे है

महाराष्ट्र के अन्य शहरों में भी बीजेपी लहर

बीएमसी के अलावा महाराष्ट्र के अन्य बड़े शहरों में भी बीजेपी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, नवी मुंबई, नागपुर, सोलापुर, पनवेल, अकोला और जलगांव जैसे इलाकों में बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही हुए है, कोल्हापुर में तो पहला नतीजा ही बीजेपी के पक्ष में आया, जहाँ 4 सीटें पार्टी के खाते में आई है, हालांकि, चंद्रपुर और लातूर में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है, लातूर में कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 22 पर है, परभणी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना मजबूती के साथ नजर आ रही है

ऐसे हुई वोटों की गिनती

मुंबई नगर निगम चुनाव की गिनती को पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने जबरदस्त तैयारी की थी, म्युनिसिपल कमिश्नर और चुनाव अधिकारी भूषण गगरानी की निगरानी में 23 काउंटिंग रूम बनाए गए, पूरी प्रक्रिया के लिए 23 इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर नियुक्त किए गए थे

काउंटिंग को आसन और सरल बनाने के लिए 779 सुपरवाइजर, 770 असिस्टेंट और 770 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की फौज तैनात की गई थी, हर टेबल पर सीसीटीवी कैमरे और कंप्यूटर सिस्टम के जरिए नतीजों को अपडेट किया जा रहा था, सुरक्षा के लिए से पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग ने मिलकर पुख्ता इंतजाम किए थे ताकि कोई समस्या खड़ी न हो सके गगरानी ने बताया की इलेक्शन कमीशन की गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया गया है और केवल उन्हीं लोगों को एंट्री दी गई जिनके पास वैलिड पहचान पात्र थे, आज के ये चुनावी नतीजे न केवल बीएमसी की सत्ता बदल रहे हैं, बल्कि बल्कि महाराष्ट्र की भविष्य की राजनीति का नया रास्ता भी बना रहे है

Next Story