Begin typing your search above and press return to search.

Viral Video: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीच बाजार कांग्रेस नेता को जबरन पहना दी साड़ी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Mama Pagare Assault Allegation: महाराष्ट्र के कल्याण जिले से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है जहाँ कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता मामा पगारे पर हमला बताते हुए उन्हें जबरन साड़ी पहनाने का आरोप लगाया गया है।

Viral Video: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीच बाजार कांग्रेस नेता को जबरन पहना दी साड़ी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
X
By Ragib Asim

Mama Pagare News: महाराष्ट्र के कल्याण इलाक़े से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता मामा पगारे को बाजार में घेरकर जबरन साड़ी पहना दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

घटना उस समय शुरू हुआ जब पगारे ने कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साड़ी पहनकर एक आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर या फॉरवर्ड की थी। इससे बीजेपी कार्यकर्ता नाराज़ थे और उन्होंने मंगलवार को पगारे को पकड़कर सार्वजनिक रूप से साड़ी पहनाई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।



मामा पगारे का आरोप?

72 वर्षीय कांग्रेस नेता मामा पगारे ने घटना के बारे में कहा कि वह मंगलवार को अस्पताल से लौट रहे थे, तभी करीब 10-12 लोग उन्हें घेरने आए। पगारे ने आरोप लगाया कि BJP कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि “तुम्हारी पीएम मोदी के बारे में बोलने की औकात कैसे हुई?” और उन्होंने उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।

पगारे ने मीडिया को बताया कि उन्होंने केवल फेसबुक पोस्ट को री-पोस्ट/फॉरवर्ड किया था और वह इस पूरे घटनाक्रम से सदमे में हैं।


पगारे ने कहा कि वे इस घटना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और आरोपियों पर सख्त क़ानूनी रास्ते अपनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पूरे समाज का अपमान हुआ है, उन्हों ने अपील की दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story