Begin typing your search above and press return to search.

Rahul Flying Kiss: लोकसभा से जाते वक्त राहुल गांधी ने किया फ्लाइंग किस, स्मृति ईरानी ने लगाया ये बड़ा आरोप

Rahul Flying Kiss: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सांसद सदस्यता के बाद पहली बार लोकसभा में अपना भाषण देते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.

Rahul Flying Kiss: लोकसभा से जाते वक्त राहुल गांधी ने किया फ्लाइंग किस, स्मृति ईरानी ने लगाया ये बड़ा आरोप
X
By S Mahmood

Rahul Flying Kiss: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सांसद सदस्यता के बाद पहली बार लोकसभा में अपना भाषण देते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उनके भाषण के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद संसद से बाहर जाते समय महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस के इशारे किए. हालांकि अभी तक राहुल गांधी का यह वीडियो सामने नहीं आया है.

स्मृति इरानी ने कहा कि उन्होंने आज असभ्यता का परिचय दिया है. उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए. ऐसा गरिमा विहीन आचरण को देश के सदन ने कभी नहीं देखा होगा. राहुल ने संसद में बैठी हुई महिलाओं के सामने फ्लाइंग किस उछाला ऐसा व्यवहार सिर्फ एक स्त्री द्वेषी व्यक्ति ही कर सकता है. ये इस खानदान के लक्षण हैं यह सदन में आज देश को पता चला.

महिला सांसदों ने की स्पीकर से शिकायत

वहीं इस मामले पर एनडीए (NDA) की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के प्रति अनुचित इशारे करने और सदन में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने इस मामले पर कहा कि, ”सभी महिला सदस्यों को फ्लाइंग किस देकर राहुल गांधी चले गए. यह सरासर एक सदस्य का दुर्व्यवहार है. यह एक सदस्य का अनुचित और अशोभनीय व्यवहार है. वरिष्ठ सदस्य बता रहे हैं कि यह भारत की संसद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. यह कैसा व्यवहार है? वह किस तरह के नेता हैं? इसलिए, हमने इसकी सीसीटीवी फुटेज लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्पीकर से शिकायत की है.”

Next Story