BJP National President Election 2026 : नितिन नबीन बने भाजपा के नए कैप्टन : पीएम मोदी बोले- नितिन जी मेरे बॉस हैं, मैं तो बस एक छोटा कार्यकर्ता हूँ, पढ़े संबोधन की बड़ी बातें
भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन के सफर में एक बड़ा बदलाव करते हुए 45 वर्षीय युवा नेता नितिन नबीन को अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है

BJP National President Election 2026 : नितिन नबीन बने भाजपा के नए कैप्टन : पीएम मोदी बोले- नितिन जी मेरे बॉस हैं, मैं तो बस एक छोटा कार्यकर्ता हूँ, पढ़े संबोधन की बड़ी बातें
नई दिल्ली : Nitin Nabin New BJP President : भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन के सफर में एक बड़ा बदलाव करते हुए 45 वर्षीय युवा नेता नितिन नबीन को अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है, दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आज आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मंच पर मौजूद रहकर उनके नाम का आधिकारिक ऐलान किया, नितिन नबीन भाजपा के अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए है, इस मौके पर पीएम मोदी ने न केवल उन्हें बधाई दी, बल्कि एक ऐसी बात भी कही जिसने सबको चौंका दिया
Nitin Nabin New BJP President : नितिन नबीन मेरे बॉस हैं : पीएम
मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सहजता का सुंदर परिचय दिया, उन्होंने कहा, दुनिया को लगता होगा की नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री है, 25 सालो से लगातार सरकार का मुखिया रहा है, लेकिन मेरे जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई यह है की मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता मात्र हू, इसके बाद उन्होंने नितिन नबीन की ओर इशारा करते हुए कहा, नितिन नबीन जी हमारे अध्यक्ष है और वह मेरे बॉस भी है, उन्होंने कहा की एक कार्यकर्ता के नाते वह हमेशा पार्टी नेतृत्व के आदेशो का पालन करते रहेंगे
शून्य से शिखर तक का सफर
पीएम मोदी ने पार्टी के इतिहास को याद करते हुए कहा की भाजपा ने अटल जी, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों के नेतृत्व में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है, उन्होंने पूर्व अध्यक्षो वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा का विशेष आभार व्यक्त किया, पीएम ने कहा की राजनाथ जी के दौर में हमने पहली बार पूर्ण बहुमत पाया, अमित शाह के समय संगठन का अच्छा विस्तार हुआ और नड्डा जी के नेतृत्व में हम पंचायत से पार्लिमेंट तक और ज्यादा मजबूत हुए
युवा जोश और AI की समझ और अब मिलेनियल अध्यक्ष की पारी
नितिन नबीन की तारीफ करते हुए पीएम ने उन्हें आज की पीढ़ी का मिलेनियल लीडर कहा उन्होंने कहा, नितिन जी उस पीढ़ी से आते है जिसने बचपन में रेडियो सुना और आज AI के एक्टिव यूजर है पीएम के मुताबिक, नितिन के पास युवा जोश के साथ साथ संगठन में काम करने का लंबा अनुभव भी है, जो विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा
कांग्रेस पर तीखा प्रहार और घुसपैठियो को चेतावनी
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की गिरती हालत पर भी तंज कसा उन्होंने कहा की जो कांग्रेस कभी 400 सीटे लाती थी, आज वह 100 सीटो के लिए तरस रही है, क्योंकि वह अपने पतन की समीक्षा करने के बजाय एक परिवार के बचाव मे लगी रहती है, इसके साथ ही उन्होंने देश की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा की घुसपैठी देश के गरीबो और युवाओ का हक छीन रहे है उन्होंने स्पष्ट सब्दो में कहा की दुनिया का कोई भी देश घुसपैठ बर्दाश्त नही करता और भारत भी अपनी सुरक्षा के लिए उसे बर्दाश्त नहीं करेगा
विकसित भारत 2047 और अगले 25 साल
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओ को मंत्र दिया की खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश होना चाहिए, उन्होंने कहा की अगले 25 साल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, धारा 370 को हटाना और तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाना जैसे असंभव काम अब हकीकत बन चुके है, उन्होंने जल जीवन मिशन और उज्ज्वला योजना जैसे कामो का भी जीकर करते हुए कहा की भाजपा ने सामाजिक न्याय को सही मायने में जमीन पर उतारा
