Begin typing your search above and press return to search.

Bittu Bajrangi News Hindi: नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, भड़काऊ वीडियो आया था सामने, लुंगी पहने भागता दिखा आरोपी

Bittu Bajrangi News Hindi: हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नूंह हिंसा (Nuh Violence) के आरोपी बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) को आज यानी मंगलवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

Bittu Bajrangi News Hindi: नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, भड़काऊ वीडियो आया था सामने, लुंगी पहने भागता दिखा आरोपी
X
By Ragib Asim

Bittu Bajrangi News Hindi: हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नूंह हिंसा (Nuh Violence) के आरोपी बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) को आज यानी मंगलवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टू बजरंगी नूंह हिंसा का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने बिट्टू को उसके ही घर से गिरफ्तार किया है। बिट्टू बजरंगी ने करीब दो सप्ताह पहले एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए दावा किया था कि नूंह में शोभा यात्रा के उपद्रवियों ने साजिश के तहत दंगा किया।

उसने कहा कि कई दिनों से उसे सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उसे मेवात आने के नाम पर धमकाया जा रहा था। इसके बाद उसने एक वीडियो पोस्ट कर आने की बात कही थी। उसने कहा कि हमें पता नहीं था कि उपद्रवियों ने इस तरह की तैयारी कर रखी थी।

बिट्टू बजरंगी ने आगे कहा कि उसने शांति से जलाभिषेक किया, हमारे साथ बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे थे। उसके हाथ में कोई हथियार नहीं था। जिसके भी हाथ में हथियार होगा वो लाइसेंसी ही होगा। इस दौरान अचानक पहाड़ियों से फायरिंग होने लगी, इसके बाद बचाव में हमारे लोगों ने हथियार निकाले। हमारी ओर से बहन बेटियों की रक्षा के लिए हवाई फायरिंग की गई थी, न कि किसी को मारा था। बिट्टू ने कई लोगं पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

क्या है बिट्टू बजरंगी का असली नाम

बता दें कि बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद का ही रहने वाला है। उसका असली नाम राजकुमार है। बिट्टू गोरक्षा बजरंग फोर्स (Goraksha Bajrang Force) नामक संगठन का अध्यक्ष भी है। इसी संगठन ने ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील करते हुए पोस्टर बांटे थे।

कौन है “बिट्टू बजरंगी”?

दैनिक भास्‍कर ने खबर छापी कि “बिट्टू बजरंगी” का घर फरीदाबाद के संजय एन्क्लेव में है। उसका असली नाम ‘राजकुमार’ है। वह खुद को हनुमानजी का सच्‍चा भक्त बताता था, इसीलिए लोग उसे “बिट्टू बजरंगी” कहने लगे। वह गौ रक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष भी है। इस संगठन ने ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर बांटे थे। बताया जाता है कि “बिट्टू बजरंगी” पर क्राइम ब्रांच काफी समय से नजर रख रही थी।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story