Bilaspur Accident News: बिलासपुर में दर्दनाक हादसा! चलती बस पर गिरा मलबा और पत्थर, अब तक 15 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Bilaspur Accident News:

Bilaspur Accident News
Bilaspur Accident News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिलासपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो (Himachal Bus Accident ) गया. बल्लू पुल के पास लैंडस्लाइड (Bilaspur Landslide) हुआ और पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर बस पर गिर गया. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी.
बस में 18 लोग सवार थे
जानकारी के मुताबिक़, घटना बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के तहत बल्लू पुल के पास हुआ है. मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे कृष्णा ट्रांसपोर्ट की बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. बस में कुल 18 लोग सवार थे. इसी बीच झंडूता के बरठीं के पास बालूघाट में भल्लू पुल के पास लैंडस्लाइड हुआ. इसी बीच जा रही बस इसकी चपेट में आ गयी.
बस पर गिरा पहाड़ का हिस्सा
बस पर पहाड़ का एक हिस्सा पत्थर और मलबा गिर गया. घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गयी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी. सभी के शव निकाल लिए हैं. जबकि दो बच्चों को बचा लिया गया है. बच्चे आरुषि (10) और शौर्य (8) को बचा लिया गया है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि एक युवक लापता है.
घटना को लेकर NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट करम सिंह ने बताया, घटना शाम 6:50 बजे हुई. 18 लोग यात्रा कर रहे थे. हमारी टीम तुरंत अपने उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं, दो जीवित लोगों के निकाले जाने की संभावना है. एक और व्यक्ति लापता है और उसकी भी तलाश की जा रही है."
प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे ऐलान
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूँ. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे.
राष्ट्रपति ने जताया दुःख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुःख जताया है. उन्होंने कहा, "बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. "
