Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur Blast : चुनाव के दौरान बीजापुर में UBGL सेल ब्लास्ट, CRPF जवान घायल, पोलिंग बूथ से 500 मीटर की दुरी पर हुआ हादसा

Bijapur Blast: छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections)के पहले चरण में बस्‍तर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. सुबह से बस्‍तर में वोटिंग जारी है. इसी बीच यूबीजीएल(UBGL) सेल ब्लास्ट होने की खबर सामने आयी है. इस घटना में सीआरपीएफ 196 बटालियन का एक जवान घायल हो गया है.

npg breaking news
X
By Neha Yadav

Bijapur Blast: छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections)के पहले चरण में बस्‍तर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. सुबह से बस्‍तर में वोटिंग जारी है. इसी बीच यूबीजीएल(UBGL) सेल ब्लास्ट होने की खबर सामने आयी है. इस घटना में सीआरपीएफ 196 बटालियन का एक जवान घायल हो गया है.

सीआरपीएफ जवान घायल

जानकारी के मुताबिक़, यह घटना उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके की है. सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे. इसी दौरान मतदान केंद्र से 500 मीटर की दुरी पर अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर यूबीजीएल सेल ब्लास्ट हो गया. जिसमे सीआरपीएफ के एक जवान घायल हो गए. जवान मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में तैनात में तैनात था. जवान का कैंप में इलाज जारी है. जहाँ से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा "बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है. जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. "


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story