Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Top News Today: लालू यादव की दो बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, सारण से रोहिणी, पाटलिपुत्र से मीसा को टिकट

Bihar Top News Today: महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे के बिना ही राजद (RJD) ने पिछले दो दिनों में अपने करीब एक दर्जन उम्मीदवार तय कर दिये हैं। शुक्रवार को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) को पाटलिपुत्र व रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को सारण सीट से प्रत्याशी बनाया गया।

Bihar Top News Today: लालू यादव की दो बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, सारण से रोहिणी, पाटलिपुत्र से मीसा को टिकट
X
By Ragib Asim

Bihar Top News Today: महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे के बिना ही राजद (RJD) ने पिछले दो दिनों में अपने करीब एक दर्जन उम्मीदवार तय कर दिये हैं। शुक्रवार को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) को पाटलिपुत्र व रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को सारण सीट से प्रत्याशी बनाया गया। मीसा को पाटलिपुत्र से लालू प्रसाद ने 2014 और 2019 में भी उतारा। लेकिन, दोनों ही बार वह जीत नहीं सकीं। एकबार फिर उन्हें पाटलिपुत्र सीट से आजमाया गया है।

वैसे, मीसा भारती 2016 से राज्यसभा सदस्य हैं। वहीं, लालू प्रसाद को किडनी देने वाली रोहिणी को सारण से प्रत्याशी बनाकर उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत करायी गई शुक्रवार को भी बिहार में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे का एलान नहीं हो सका। हालांकि पटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह जबकि लखनऊ में यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि एक-दो दिन में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा हो जाएगी।

इस बीच राजद द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा का सिलसिला दो दिनों से जारी है। लालू की दो बेटियां मीसा भारती व रोहिणी आचार्य समेत दर्जनभर प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। लालू की दो बेटियां मीसा और रोहिणी लड़ेंगी चुनाव लालू प्रसाद ने 2015 के विधानसभा चुनाव में पहली बार दो बेटों तेजप्रताप यादव व तेजस्वी यादव को लांच किया था। दोनों ने जीत दर्ज की। पहली ही बार तेजस्वी महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम तो तेजप्रताप यादव मंत्री बने।

बड़ी पुत्री मीसा भारती इनसे एक वर्ष पूर्व लोस चुनाव के जरिए राजनीति में कदम रख चुकी थी। 2016 में वह राज्यसभा पहुंचीं। पाटलिपुत्र से उन्हें 2014 और 2019 में उतारा। दोनों ही बार वह जीत नहीं सकी। फिर राजद ने उन्हें पाटलिपुत्र से उतारा है। लालू को किडनी देकर इनके जीवन की रक्षा करने वाली पुत्री रोहिणी आचार्य को छपरा से प्रत्याशी बनाया है। रोहिणी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं व तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया देने के लिए जानी जाती रही हैं।

राजद बुधवार की रात से ही सिम्बल बांट रहा है। राजद ने प्रथम चरण के लोस क्षेत्रों जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद और बांका एवं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल दे दिया है। वहीं, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, सारण से रोहिणी आचार्य, बक्सर से सुधाकर सिंह, मुंगेर से अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी, महाराजगंज से रंधीर सिंह, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, उजियारपुर से आलोक मेहता, बांका से जयप्रकाश नारायण यादव को टिकट दिया है। घोषित प्रत्याशियों में चार यादव, तीन कुशवाहा, दो राजपूत, पासवान, रविदास व धानुक समाज से ए़क-एक धानुक हैं।

राजद के एकतरफा सीट बांटने और सिंबल जारी करने से कांग्रेस में नाराजगी है। वहीं, सीवान, कटिहार, मधुबनी जैसी लोकसभा सीटों को लेकर भी इंडिया गठबंधन के अंदर मतभेद है। सीवान सीट पर भाकपा माले व राजद, कटिहार सीट पर कांग्रेस व भाकपा माले और मधुबनी सीट भाकपा व माकपा दोनों दावा कर रही हैं। सीवान से राजद विस के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी या टून्ना पांडेय को उम्मीदवार बनाना चाहती है जबकि भाकपा माले वहां अपना उम्मीदवार अमरनाथ यादव को टिकट देना चाहती है। कटिहार सीट से कांग्रेस पूर्व मंत्री तारिक अनवर को और भाकपा माले महबूब आलम को मैदान में उतारने को तैयार है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story