Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: दिनदहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या, अपराधियों ने मारी गोली, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar Crime: बिहार (Bihar) में एक बार फिर से हत्या की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। प्रदेश के अररिया (Araria) जिले में 18 अगस्त की सुबह एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है।

Bihar News: दिनदहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार  की हत्या, अपराधियों ने मारी गोली, जानिए क्या है पूरा मामला
X
By Ragib Asim

Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर बदमाशों का खौफ देखने को मिला है. अररिया जिले में बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है और वह दैनिक अखबार के लिए काम करता था. बताया जा रहा है कि बदमाश इतने बेखौफ थे कि पहले वे विमल यादव के पहले घर पहुंचे. विमल ने जैसे ही उठकर घर का दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया. इसके बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. घटना के बाद पुलिस को जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, घर में पत्रकार की हत्या हुई तो उसकी पत्नी पूजा देवी ने चिल्लाकर आसपास के पड़ोसियों को बुलाया. हालांकि तब तक इस मामले में देर हो चुकी थी. बदमाशों के फरार होते ही पत्रकार विमल कुमार यादव को रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं जब शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया तो वहां भी काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला.

बिहार पुलिस ने दी जानकारी

वहीं इस मामले पर बिहार पुलिस के तरफ से भी ट्वीट कर जानकारी दी गई कि घटना की जानकारी मिलते ही सुबह साढ़े 5 बजे थानाध्यक्ष ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक दैनिक जागरण समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार बताये जा रहे हैं.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story