Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: बिहार में बड़ा बवाल, नितीश सरकार खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दिग्गज BJP नेता की मौत

Bihar News: बिहार के पटना में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया, क्योंकि वे राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

Bihar News: बिहार में बड़ा बवाल, नितीश सरकार खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दिग्गज BJP नेता की मौत
X
By Ragib Asim

Bihar News: बिहार के पटना में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया, क्योंकि वे राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेताओं पर उस वक्त लाठीचार्ज किया गया, जब वे विधानसभा मार्च (Vidhan Sabha March) निकाल रहे थे। पुलिसकर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की और लाठीचार्ज (Lathi charge) भी किया। पुलिसबल के द्वारा किए गए लाठीचार्ज में एक बीजेपी के कार्यकर्ता की मौत हो गई है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बिहार में कार्याकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर ट्वीट कर सरकार की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि महागठबंधन सरकार भ्रष्टाचार के किले की रक्षा के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है। बिहार के मुख्यमंत्री आरोपों का सामना कर रहे व्यक्ति को बचाने के लिए अपनी नैतिकता भूल गए हैं।इस बीच, बिहार शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर अगले एक सप्ताह के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की छुट्टियां निलंबित कर दी गई हैं।इसके अलावा, आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष परिस्थितियों में छुट्टियों का लाभ उठाने के लिए उप सचिव केके पाठक (KK Pathak) से अनुमति लेनी होगी। 11 जुलाई को शिक्षण नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने 1.7 लाख शिक्षकों की भर्ती में अधिवास नीति को हटाने के सरकार के फैसले के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन किया है।

यह दूसरे राज्यों के लोगों को इस प्रक्रिया में भाग लेने की इजाजत देगा। इस विरोध प्रदर्शन में कुछ शिक्षकों ने भाग लिया था। शिक्षा विभाग ने उन टीचर्स की पहचान करने के लिए कहा है ताकि, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story