Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले अरमान मलिक और लवकेश कटारिया हुए बेघर, जानिए कैसे हुआ एविक्शन

Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जबरदस्त हंगामा और ट्विस्ट्स का सिलसिला जारी है। शो का फिनाले अब मात्र दो हफ्ते दूर है और इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले अरमान मलिक और लवकेश कटारिया हुए बेघर, जानिए कैसे हुआ एविक्शन
X
By Ragib Asim

Bigg Boss OTT 3: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जबरदस्त हंगामा और ट्विस्ट्स का सिलसिला जारी है। शो का फिनाले अब मात्र दो हफ्ते दूर है और इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले से पहले ही दो प्रमुख कंटेस्टेंट अरमान मलिक और लवकेश कटारिया बेघर हो गए हैं। आइए जानते हैं, इस पूरे मामले की जानकारी।

अरमान और लवकेश हुए घर से बाहर

बिग बॉस की पल-पल की खबरें देने वाले फैन पेज 'द खबरी' के मुताबिक, विशाल के घर से बाहर जाने के बाद यूजर्स ने इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। लेकिन अब विशाल के बाद उनके सबसे बड़े दुश्मन अरमान मलिक भी शो से बाहर हो चुके हैं।

मिडवीक एविक्शन के तहत बाहर हुए

सूत्रों के अनुसार, 'बिग बॉस ओटीटी 3' में मिडवीक एविक्शन के तहत अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को बाहर कर दिया गया। अरमान मलिक को दर्शकों से कम वोट मिले थे, जबकि लवकेश कटारिया को घरवालों के वोट के आधार पर निकाला गया। अब घर में सना मकबूल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और नेजी बचे हैं।

एल्विश यादव की नाराजगी

अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के फैंस को उम्मीद थी कि दोनों शो में काफी आगे तक जाएंगे, लेकिन फिनाले से पहले ही उनका सफर खत्म हो गया। दोस्त लवकेश के बाहर आने की खबर सुनकर एक्स ओटीटी विनर एल्विश यादव भी नाराज हैं। फैंस ट्विटर पर '#UnfairEvictionOfKataria' जैसे हैशटैग चला रहे हैं। एल्विश यादव ने भी एक पोस्ट में लिखा, "वोट्स से नहीं निकाल पाए?"

फिनाले की तैयारी

अब जबकि फिनाले में मात्र दो हफ्ते बचे हैं, शो में बचे कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी तीव्र हो गया है। देखना होगा कि सना मकबूल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और नेजी में से कौन शो का विजेता बनता है। इस तरह, 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले से पहले ही बड़े मोड़ और ड्रामे का सिलसिला जारी है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story