Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss 17 Finale: बिग बॉस 17 के विनर बने मुनव्वर फारूकी , जाने कितना मिला ईनाम

Bigg Boss 17 Finale: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 का समापन हो चुका है. इस बार सीजन में कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और टीवी स्टार्स कंटेस्टेंट्स बनकर आए थे. हालांकि, इस सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने जीती.

Bigg Boss 17 Finale: बिग बॉस 17 के विनर बने मुनव्वर फारूकी , जाने कितना मिला ईनाम
X
By Ragib Asim

Bigg Boss 17 Finale: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 का समापन हो चुका है. इस बार सीजन में कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और टीवी स्टार्स कंटेस्टेंट्स बनकर आए थे. हालांकि, इस सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने जीती. वही रन अप अभिषेक कुमार रहे. जी हां, बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी बन गए हैं. उन्होंने शो की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. ट्रॉफी के साथ-साथ मुनव्वर को 40 लाख का ईनाम भी मिला है. साथ में एक चमचमाती कार प्राइज मनी के तौर पर दी गई है. होस्ट सलमान खान ने कभी मजेदार तरीके से विनर का नाम घोषित किया था.

बिग बॉस 17 फिनाले लाइव अपडेट में हम आपको बता रहे हैं कि मुनव्वर फारुकी शो के विनर बन गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस अपने चहेते कंटेस्टेट को बधाई देते नजर आ रहे हैं. जैसा कि सबको उम्मीद थी इस सीजन में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार ने सबका मनोरंजन किया था. ये तीनों खिलाड़ी आखिरी दम तक लड़ते रहे और दर्शकों का दिल जीता. तीनों को ही दर्शकों का प्यार भी भरपूर मिला है.

बिग बॉस 17 फिनाले में सभी पुराने कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए थे. ईशा मालविया, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, आयशा खान, सना खान, अरुण शेट्टी, विक्की जैन, तहलका भाई सनी और रिंकू धवन भी नजर आए थे. हालंकि, फाइनल एपिसोड में फैंस ने अनुराग और खानजादी को मिस किया. शो में सना खान और आयशा खान खान ने "कजरा रे" गाने पर डांस किया. वहीं अंकिता लोखंडे ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. मन्नारा चोपड़ा के साथ अंकिता की फेस ऑफ परफॉर्मेंस भी काफी शानदार रही.

सनी (तहलका भाई) और अरुण महाशेट्टी ने साथ मिलकर डांस किया और फैंस का दिल जीत लिया. बिग बॉस 17 फिनाले में कॉमेडियन भारती और कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी ने अपने जोक्स और कॉमिक टाइमिंग से सबको खूब हंसाया था. साथ ही सभी खिलाड़ियों को जमकर रोस्ट भी किया गया. ओरी और भारती बिग बॉस के घर में गए ओरी भी आए और खिलाड़ियों के साथ कुछ गेम्स खेले.

विनर को क्या मिला ?

सीजन 17 के विजेता के रूप में, मुनव्वर को मिली एक शानदार ट्रॉफी, जोकि बिगबॉस के घर के थीम पर बनायी गई है. साथ ही 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक शानदार कार भी. उनके जीतने की घोषणा होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें बहुत सारी बधाईयां और प्यार भेजा है.

मुनव्वर की जीत ने ‘बिग बॉस 17 के प्रशंसकों के चेहरे पर रौनक लाई है. उनके अद्वितीय शैली और हंसीदार अंदाज़ के लिए याद करने का एक और कारण दिया है. फैंस अब देखने के लिए उत्सुक हैं कि उनका मुनव्वर अपनी अब बिगबॉस 17 के घर से निकल कर अब आगे क्या करते हैं कैसे चमकते हैं.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story