Begin typing your search above and press return to search.

Bidar Manjha Death Case : खूनी मांझे की भेंट चढ़ी एक और जिंदगी : बेटी से कहा मैं आ रहा हूं और कट गया गला, बाइक सवार पिता की तड़प-तड़प कर मौत

Bidar Manjha Death Case : कर्नाटक के बीदर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पतंग उड़ाने वाले खतरनाक नायलॉन मांझे ने एक पिता की जान ले ली, 48 साल के संजुकुमार अपनी बाइक से घर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका गला पतंग के मांझे में फंस गया

Bidar Manjha Death Case : खूनी मांझे की भेंट चढ़ी एक और जिंदगी : बेटी से कहा मैं आ रहा हूं और कट गया गला, बाइक सवार पिता की तड़प-तड़प कर मौत
X

Bidar Manjha Death Case : खूनी मांझे की भेंट चढ़ी एक और जिंदगी : बेटी से कहा मैं आ रहा हूं और कट गया गला, बाइक सवार पिता की तड़प-तड़प कर मौत

By UMA

Bidar Manjha Death Case : बीदर, कर्नाटक : कर्नाटक के बीदर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पतंग उड़ाने वाले खतरनाक नायलॉन मांझे ने एक पिता की जान ले ली, 48 साल के संजुकुमार अपनी बाइक से घर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका गला पतंग के मांझे में फंस गया और जब तक वो कुछ समझ पाते, तेज धार वाली डोर ने उनका गला बुरी तरह काट दिया

Bidar Manjha Death Case : बेटी को किया आखरी फोन

हादसा तालमदगी ब्रिज के पास हुआ, खून से लथपथ संजुकुमार ने गिरते-पड़ते अपनी बेटी को फोन लगाया, दर्द में कराहते हुए उन्होंने बस इतना ही बोल पाये, बेटी, मैं घर आ रहा हूं, लेकिन बेटी को क्या पता था की वो अपने पापा से आखिरी बर बात कर रही है, फोन कटते ही वह बेहोश हो गए और वही पर अपना दम तोड़ दिया, एक हंसता-खेलता परिवार इस खूनी डोर के कारण मातम में बदल गया

एंबुलेंस आती तो बच जाती जान

मृतक संजुकुमार के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, और उनका कहना है कि अगर वक्त पर एंबुलेंस मिल जाती और इलाज शुरू हो जाता, तो शायद आज वह हमारे बीच होते, परिवार वालो का आरोप है की एंबुलेंस आने में काफी देरी हुई और सड़क पर तड़पते हुए संजुकुमार का बहुत खून बह गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

सड़कों पर उतरा लोगों का गुस्सा

इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है, स्थानीय लोगों और परिजनों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, लोगों का कहना है कि प्रशासन नायलॉन मांझे की बिक्री पर रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम रहा है, हर साल कई बेगुनाह लोग और परिंदे इस जानलेवा डोर की बलि चढ़ जाते हैं, प्रदर्शनकारियों ने मांग की है की ऐसे मांझे बेचने और इस्तेमाल करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मन्ना एकहेली पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और उन लोगों का पता लगा रही है जो वहां नायलॉन मांझा उड़ा रहे थे, हालांकि, लेकिन सवाल तो अब भी वही है की क्या प्रशासन इन जानलेवा डोरों पर लगाम कस पाएगा ताकि फिर किसी बेटी के सिर से पिता का साया न उठे

Next Story