Begin typing your search above and press return to search.

Howrah Janshatabdi Express Fire: भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Howrah Janshatabdi Express Fire: ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह स्टेशन पर ट्रेन में आग लगी.

Howrah Janshatabdi Express Fire: भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
X
By Ragib Asim

Howrah Janshatabdi Express Fire: ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह स्टेशन पर ट्रेन में आग लगी. गनीनत ये रही कि दमकलकर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया. वरना बड़ा हासदा हो सकता था.

जानकारी के मुताबिक, हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू से धुआं निकलने के बाद आग की लपटें देखने को मिली. इसकी सूचना पाकर रेलवे अधिकारी और फायर ब्रिगेड कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को रनावा कर दिया गया.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story