Begin typing your search above and press return to search.

Bhojpuri Gana: भोजपुरी गाना ' तबला' के सामने दिग्गज हुए फेल, व्यूज ने बनाया रिकॉर्ड

Bhojpuri Gana: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ नम्रता मल्ला की जोड़ी यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रही है बल्कि धमाल नहीं बवाल मची रही है. भोजपुरी बोल्ड हॉट सेक्सी मानी जाने वाली एक्टरेस नम्रता मल्ला यु तो अपने बोल्ड फिगर और ड्रेशिंग की वजह से हमेशा से सुर्खियों में रहती है.

Bhojpuri Gana: भोजपुरी गाना  तबला के सामने दिग्गज हुए फेल, व्यूज ने बनाया रिकॉर्ड
X
By Ragib Asim

Bhojpuri Gana: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ नम्रता मल्ला की जोड़ी यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रही है बल्कि धमाल नहीं बवाल मची रही है. भोजपुरी बोल्ड हॉट सेक्सी मानी जाने वाली एक्टरेस नम्रता मल्ला यु तो अपने बोल्ड फिगर और ड्रेशिंग की वजह से हमेशा से सुर्खियों में रहती है. खेसारी लाल और नम्रता का भोजपुरी गाना तबला कुछ महीनो पहले रिलीज हुआ उस गाने ने लोगो को इतना आकर्षित किया कि 12 मिलियन से अधिक लोगो ने देखा है और पसंद किया.

इन संख्यो का आकड़ा बढ़ते ही जा रहा है. नम्रता मल्ला इस गाने में मुजरा करते नजर आई. नम्रता मल्ला हमेशा से अपने बोल्ड और सेक्सी फिगर से केवल युवाओ को ही नहीं बल्कि उम्रदराज़ लोगो को भी लुभाती रही है. नम्रता मल्ला कभी बिकनी, छोटे कपड़े या लहंगा पहेनकर लोगो को आकर्षित करती आ रही है जिसकी वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती है.


खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला इसके पहले भी कई बार साथ में नज़र आए लेकिन 9 महीने पहले रिलीज हुए इस भोजपुरी गाना तबला ने यूट्यूब पर हलचल मचा रखा है. करोड़ो लोगो को इस गाने ने आकर्षित किया है ये संख्या और तेजी से बढ़ते जा रही है. इस गाने में खेसारी लाल सफ़ेद शर्ट में तो नम्रता सफ़ेद लेहेंगा पहने मुजरा करती नजर आई वैसे तो नम्रता के डांस का कोई जवाब नहीं वह एक जबरदस्त डांसर है और अपने डांस के अलग अलग मूव से बवाल मचाती और लोगो को आकर्षित करती है.


गाने में नम्रता के डांस के दौरान खेसारी लाल की एंट्री होती है फिर दोनों मिलकर डांस के साथ रोमांस करते हुए नजर आए. इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली. इस भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी और उनका साथ मशहूर गाइका शिल्पी राज ने दिया है. लीरिक्स डीके दीवान और संगीत शुभम राज ने दिया है.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story