Begin typing your search above and press return to search.

Bhimtal Bus Accident: दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी 27 लोगों को लेकर जा रही बस, 3 की मौत, कई घायल

Bhimtal Bus Accident: उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा हो गया. भीमताल में अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस खाई में गिरी गई. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गयी है

Bhimtal Bus Accident: दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी 27 लोगों को लेकर जा रही बस, 3 की मौत, कई घायल
X
By Neha Yadav

Bhimtal Bus Accident: उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा हो गया. भीमताल में अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस खाई में गिरी गई. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक़, घटना भीमताल के आमडाली के पास हुई है. रोडवेज बस अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही थी. बस में 27 यात्री सवार थे. इसी बीच बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है. सभी घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई घायल हो गये हैं. SSP नैनीताल प्रहलाद मीना ने बताया कि नैनीताल के भीमताल में रोडवेज बस के खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए। राहत दल को मौके पर भेजा जा रहा है.

वहीँ, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर लिखा,"भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है. बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं."

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story