Begin typing your search above and press return to search.

NATO Sanctions India: भारत ने NATO को सुनाई खरी-खरी! रूस से व्यापार पर धमकी का करारा जवाब, पढ़िए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने और क्या कहा?

भारत ने रूस के साथ व्यापार को लेकर NATO की चेतावनी का कड़ा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतें सर्वोपरि हैं और हम बाज़ार में मौजूद सभी विकल्पों में से खुद फैसला करते हैं।

NATO Sanctions India: भारत ने NATO को सुनाई खरी-खरी! रूस से व्यापार पर धमकी का करारा जवाब, पढ़िए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने और क्या कहा?
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली। भारत ने रूस के साथ व्यापार को लेकर NATO की चेतावनी का कड़ा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतें सर्वोपरि हैं और हम बाज़ार में मौजूद सभी विकल्पों में से खुद फैसला करते हैं। साथ ही, यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिए चल रहे प्रयासों और अमेरिका से भारतीय नागरिकों के निर्वासन पर भी मंत्रालय ने अहम जानकारी साझा की।

NATO को दो टूक जवाब

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने NATO प्रमुख की चेतावनी पर जवाब देते हुए कहा, हमने मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं और इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। हमारे देशवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी दोहरे मापदंड को हम स्वीकार नहीं करेंगे। गौरतलब है कि NATO महासचिव ने कहा था कि भारत अगर रूस से व्यापार जारी रखता है तो उस पर 100% द्वितीयक टैरिफ लगाए जा सकते हैं।

निमिषा प्रिया की फांसी रोकने के लिए सक्रिय है भारत

यमन में फांसी की सजा पाए भारतीय मूल की नर्स निमिषा प्रिया को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रवक्ता ने बताया कि वे स्थानीय अधिकारियों और पीड़िता के परिवार के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में समाधान निकालने के लिए कुछ मित्र देशों से बातचीत जारी है और भारत इस पर लगातार नजर बनाए हुए है।

अमेरिका ने 1,563 भारतीयों को किया निर्वासित

मंत्रालय ने बताया कि 20 जनवरी 2025 से 15 जुलाई 2025 के बीच अमेरिका ने 1,563 भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया है। प्रवक्ता ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच प्रवासन से जुड़े मुद्दों पर गहरा समन्वय है। हम अवैध रूप से अमेरिका गए नागरिकों को वापस लेने की प्रक्रिया में सहयोग करते हैं।"

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता और अन्य मुद्दों पर अपडेट

भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता पर भी प्रवक्ता ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष बातचीत की प्रक्रिया में हैं। इसके साथ ही, अमेरिका में गिरफ्तार किए गए एक भारतीय नागरिक के केस पर उन्होंने कहा, "यह मामला स्थानीय कानून से संबंधित है। हम सभी भारतीय नागरिकों से अपील करते हैं कि वे विदेश यात्रा पर निकलते समय वहां के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करें।"

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story