Begin typing your search above and press return to search.

Operation Sindoor: राफेल और BVR मिसाइलों से पाकिस्तान में 200 किमी अंदर तक हमला, 9 आतंकी ठिकाने तबाह, बहावलपुर था मुख्य निशाना!

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के 200 किमी भीतर जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। जानिए राफेल और गांडीव मिसाइलों ने कैसे रचा इतिहास।

Operation Sindoor: राफेल और BVR मिसाइलों से पाकिस्तान में 200 किमी अंदर तक हमला, 9 आतंकी ठिकाने तबाह, बहावलपुर था मुख्य निशाना!
X
By Ragib Asim

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा को पार किए बिना लगभग 200 किमी भीतर तक हमले किए।

नौ आतंकी ठिकानों पर हमला, बहावलपुर मुख्य निशाना

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के अंदर 9 आतंकी शिविरों पर बमबारी की। इनमें सबसे अहम निशाना बहावलपु, जो जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों का गढ़ है। यह इलाका भारतीय सीमा से लगभग 200 किमी दूर है।

राफेल फाइटर जेट्स ने निभाई अहम भूमिका

इस ऑपरेशन में राफेल लड़ाकू विमानों की बड़ी भूमिका रही। इन विमानों में लगे बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) मिसाइलों की मदद से भारतीय वायुसेना ने अपने हवाई क्षेत्र में रहते हुए ही सटीक हमले किए। फ्रांस से खरीदी गई स्काल्प और एमबीडीए मिसाइलों से 200 किमी रेंज संभव हुआ।

भारत की ताकत – गांडीव मिसाइल

भारत ने हाल ही में गांडीव BVR मिसाइल विकसित की है, जिसकी रेंज 340 किमी है और यह 20 किमी की ऊँचाई से हमला करने में सक्षम है। यह दुनिया की सबसे लंबी दूरी की BVR मिसाइल मानी जा रही है। यह मिसाइल चीन की PL-15 और अमेरिका की AIM-174 को भी पीछे छोड़ती है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story