Begin typing your search above and press return to search.

Bharat Bandh 2024 News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज भारत बंद, जानिए कहां-कहां दिखा असर

Bharat Bandh 2024 News: सुप्रीम कोर्ट के कोटे में कोटा के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने बुधवार, 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है।

Bharat Bandh 2024 News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज भारत बंद, जानिए कहां-कहां दिखा असर
X
By Ragib Asim

Bharat Bandh 2024 News: सुप्रीम कोर्ट के कोटे में कोटा के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने बुधवार, 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद का सबसे ज्यादा असर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, और मध्य प्रदेश में देखा जा रहा है, जबकि दिल्ली के बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे। बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) ने भी इस बंद का समर्थन किया है।


कहां दिख रहा है भारत बंद का असर?

दिल्ली

दिल्ली में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों के अनुसार, किसी ने भी भारत बंद के लिए उनसे समर्थन नहीं मांगा है, इसलिए दिल्ली के बाजार खुले रहेंगे। 100 से अधिक बाजार संगठनों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया।

बिहार

बिहार में बंद का असर रेलवे सेवाओं पर पड़ा है, जहां कुछ स्थानों पर ट्रेनों को रोका गया है।

झारखंड:

झारखंड में चक्का जाम का असर देखा गया है, जिससे सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट का कौन सा फैसला है विवाद का कारण?

2004 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अनुसूचित जातियों (SC) की उप-श्रेणी नहीं बनाई जा सकती, और राज्यों के पास यह अधिकार नहीं है। केवल राष्ट्रपति ही इसे अधिसूचित कर सकते हैं। अब कोर्ट ने इस फैसले को पलटते हुए राज्यों को SC और ST के उत्थान के लिए उप-श्रेणियां बनाकर कोटे के अंदर कोटा बनाने का अधिकार दिया है।


भारत बंद की मांग क्या है?

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से दलितों और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को खतरा है और मौजूदा आरक्षण प्रणाली के मूल सिद्धांत कमजोर हो सकते हैं। उनकी मुख्य मांगें हैं:

  • फैसले की समीक्षा या पलटना: केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की समीक्षा करे या इसे पलट दे।
  • जाति आधारित आंकड़े जारी करना: सरकारी नौकरियों में SC, ST, और OBC कर्मचारियों के लिए जाति आधारित आंकड़े जारी किए जाएं।
  • भारतीय न्यायिक सेवा की स्थापना: भारतीय न्यायिक सेवा की स्थापना की मांग भी उठाई जा रही है, जिससे न्यायिक क्षेत्र में अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story