Begin typing your search above and press return to search.

Bhandup BEST Bus Accident: बेकाबू बेस्ट बस ने 13 यात्रियों को कुचला, 4 लोगों की मौत, 9 जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे

Bhandup BEST Bus Accident: महाराष्ट्र के मुंबई में एक दर्दनाक हादसा हो गया. भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर एक BEST बस अचानक बेकाबू हो गई और 13 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

Bhandup BEST Bus Accident
X

Bhandup BEST Bus Accident

By Neha Yadav

Bhandup BEST Bus Accident: मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में एक दर्दनाक हादसा हो गया. भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर एक BEST बस अचानक बेकाबू हो गई और 13 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल (Bhandup Railway Station Accident) हुए हैं. जो मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं.

बस ने 13 लोगों को कुचल दिया

जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार रात के करीब 9:35 बजे की है. भांडुप पश्चिम रेलवे स्टेशन परिसर के पास हादसा हुआ है. रेलवे स्टेशन के बाहर काफी भीड़. कोई खरीदारी कर राजे थे तो कोई अपना आना जाना करने में लगे हुए थे. इसी बीच बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की तेज रफ़्तार बेकाबू बस आयी और 13 लोगों को कुचल दिया.

4 लोगों की मौत, 9 लोग गंभीर

घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस, मुंबई फायर ब्रिगेड और BEST की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में 4 लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज जारी है. सभी घायल मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं. बताया जा रहा है मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

बस की मेकैनिकल और टेक्निकल जांच होगी

हादसे को लेकर DCP हेमराज सिंह राजपूत ने बताया, "आज करीब 09.35 बजे भांडुप वेस्ट रेलवे स्टेशन के नजदीक एक बस हादसा हुआ. 13 पैदल यात्री इसमें घायल हुए, जिन्हें अस्पताल के लिए हमने रवाना किया. उसमें से 4 यात्रियों की मौत हुई है, जिसमें 3 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है. बस का ड्राइवर पुलिस की हिरासत में है. बस की मेकैनिकल और टेक्निकल जांच होगी उसके बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा."

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक व्यक्त किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "यह बहुत दुख की बात है कि मुंबई में भांडुप रेलवे स्टेशन के पास हुए एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देता हूं. इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं और मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द ठीक हो जाएं. राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी."


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story