Begin typing your search above and press return to search.

Bengaluru Horror Murder Case: बेंगलुरु में खौफनाक वारदात! पति ने पत्नी की हत्या कर लाश के किए टुकड़े, फिर किया ये चौंकाने वाला काम!

Bengaluru Horror Murder Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया है। गुरुवार, 27 मार्च 2025 को एक सूटकेस में 32 साल की महिला का शव मिला।

Bengaluru Horror Murder Case: बेंगलुरु में खौफनाक वारदात! पति ने पत्नी की हत्या कर लाश के किए टुकड़े, फिर किया ये चौंकाने वाला काम!
X
By Ragib Asim

Bengaluru Horror Murder Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया है। गुरुवार, 27 मार्च 2025 को एक सूटकेस में 32 साल की महिला का शव मिला। इस भयावह अपराध को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका अपना पति था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति राकेश राजेंद्र खेडेकर ने अपनी पत्नी गौरी खेडेकर की हत्या की और शव को सूटकेस में भरकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने उसे पुणे से गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे सामने आया मामला?

पुलिस को गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे मकान मालिक ने फोन कर इस वारदात की सूचना दी। हुलीमावु पुलिस थाना क्षेत्र के डोड्डाकम्मानहल्ली गांव में किराए के फ्लैट में ये दंपति रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस में गौरी का शव बरामद किया। शव पर चाकू के गहरे निशान थे, खासकर गर्दन और पेट पर। हत्या के बाद राकेश ने गौरी के माता-पिता को फोन कर अपने अपराध की जानकारी दी और फिर पुणे भाग गया।

कौन थे गौरी और राकेश?

पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने मीडिया को बताया कि गौरी और राकेश मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले थे। उनकी शादी को दो साल हो चुके थे। पिछले महीने ही दोनों काम की तलाश में बेंगलुरु आए थे। राकेश एक आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर था, जबकि गौरी हाउसवाइफ थी और नौकरी ढूंढ रही थी। लेकिन इस जोड़े के बीच क्या हुआ कि बात हत्या तक पहुंच गई, ये अभी जांच का विषय है।

पुलिस की कार्रवाई

हुलीमावु पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर पुणे पुलिस से संपर्क किया और राकेश को हिरासत में लिया। उसे शुक्रवार को बेंगलुरु लाया जाएगा और स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीपी सारा फातिमा ने कहा, "आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या का सही मकसद सामने आएगा।"

शहर में सनसनी

इस घटना ने बेंगलुरु में हड़कंप मचा दिया है। लोग ये समझ नहीं पा रहे कि एक पढ़ा-लिखा आईटी प्रोफेशनल ऐसा जघन्य अपराध कैसे कर सकता है। क्या ये घरेलू विवाद था या कुछ और? पुलिस की जांच से जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story