Begin typing your search above and press return to search.

BDS Student Suicide Case: BDS स्टूडेंट ज्योति शर्मा सुसाइड केस... सुप्रीम कोर्ट की टीम पहुंची शारदा यूनिवर्सिटी, खंगाले सभी दस्तावेज

BDS Student Suicide Case: ज्योति शर्मा सुसाइड मामले में शारदा यूनिवर्सिटी में जांच पड़ताल के लिए सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील पहुंचे व दस्तावेजों की पड़ताल की। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना को संज्ञान में लिया है।

BDS Student Suicide Case: BDS स्टूडेंट ज्योति शर्मा सुसाइड केस... सुप्रीम कोर्ट की टीम पहुंची शारदा यूनिवर्सिटी, खंगाले सभी दस्तावेज
X
By Radhakishan Sharma

BDS Student Suicide Case: दिल्ली। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस स्टूडेंट ज्योति शर्मा सुसाइड का मामला अब गरमाने लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आत्महत्या को संज्ञान में लिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर स्पेशल टीम यूनिवर्सिटी पहुंची और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की पड़ताल की है। सीनियर वकील भी टीम के साथ पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने एचओडी व डीन समेत चार और प्रफेसर को निलंबित कर दिया है।

बीडीएस स्टूडेंट सुसाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लिया है। जस्टिस जेबी पारदीवाला की अगुवाई में बेंच ने सीनियर एडवोकेट अपर्णा भट्ट को कोर्ट सलाहकार नियुक्त किया है।स्पेशल टीम मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैम्पस पहुंची थी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले। कैम्पस के भीतर उन जगहों की जांच भी की है जहां टीम को संदेह हो रहा था। हर एक एंगल पर टीम ने जांच शुरू की है। बीडीएस सुसाइड केस में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस प्रकरण में नामजद एचओडी प्रफेसर आशीष चौधरी, डीन प्रफेसर एम सिद्धार्थ, प्रफेसर अनुराग और सुरभि को भी निलंबित कर दिया है। घटना की जांच के लिए प्रो. वाइस चांसलर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी अपने स्तर पर जांच कर रही है।

सीनियर एडवोकेट की टीम ने खंगाले दस्तावेज

सुप्रीम कोर्ट की ओर से जांच के लिए चयनित सीनियर एडवोकेट की टीम और सलाहाकार मंगलवार को यूनिवर्सिटी परिसर में जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान टीम के सदस्यों ने कई अहम दस्‍तावेज भी खंगाले।

सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी के अलावा यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई विशेष जांच कमेटी ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। जांच कमेटियों के अलावा पुलिस का अपना इंस्वेटिगेशन भी चल रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बीडीएस और एमडीएस के तकरीबन 30 स्टेडेंट्स के बयान दर्ज किया है। पुलिस ने इन छात्रों से प्रोफेसरों और अन्य स्टॉफ के व्यवहार के संबंध में फीडबैक लिया।

ज्याेति लिखती थी डेली डायरी

ज्योति के पिता रमेश जांगड़ा ने बताया कि उनकी बेटी को डायरी लिखने का शौक था। हास्टल के उसके कमरे से कई डायरी पुलिस को मिली है। सभी डायरी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। माना जा रहा है कि डायरी कई राज खोल सकती है।

छात्रा के कमरे से मिले मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइसेज की फरेंसिक जांच पुलिस करा रही है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड CDR को भी खंगाला जा रहा है।

Next Story