Begin typing your search above and press return to search.

Barmer Accident News: जैसलमेर के बाद एक और दर्दनाक हादसा, ट्रेलर-स्कॉर्पियो में भीषण हुई टक्कर, 4 लोगों की जिन्दा जलकर मौत

Barmer Accident News:राजस्थान के जैसलमेर की घटना से राज्य अभी उभरा नहीं था कि वहीँ, बाड़मेर में देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जिसमें चार लोग जिंदा जल (Barmer Accident News) गए.

Barmer Accident News
X

Barmer Accident News

By Neha Yadav

Barmer Accident News: राजस्थान के जैसलमेर की घटना से राज्य अभी उभरा नहीं था कि वहीँ, बाड़मेर में देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जिसमें चार लोग जिंदा जल (Barmer Accident News) गए. एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गए. जिसमे स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की जलकर मौत हो गयी.

स्कॉर्पियो और ट्रेलर में टक्कर

जानकारी के मुताबिक़, हादसा बालोतरा के सिणधरी थाना क्षेत्र में सड़ा गांव के पास हुआ है. घटना रात बुधवार रात करीब 11 बजे हुई है. एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से ट्रेलर से आमने सामने से टकरा गयी. टक्कर के वाहन वाहन में आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि आसपास मौजूद लोगों की पास जाकर बुझाने की हिम्मत नहीं हुई. वहीँ, गाड़ी में बैठे लोग भी बाहर नहीं निकल पाए.

चार लोगों की जलकर मौत

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहन सिंह, 20 साल के शम्भू सिंह, 22 साल के पांचाराम और 28 साल के प्रकाश के रूप में हुई है. सभी गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के रहने वाले थे. स्कॉर्पियों गाड़ी से वे लोग सिणधरी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस गुड़ामालानी जा रहे थे. जिसमे पांच लोग सवार थे. उनमे चार की मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर है.

हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होगी

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. सूचना के बाद जिला कलेक्टर सुशील यादव, एसपी रमेश, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जिला कलेक्टर सुशील यादव ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story