Begin typing your search above and press return to search.

Bank Holidays in June 2025: 12 दिन बंद रहेंगे बैंक: फटाफट पूरे कर लें सारे काम, ब्रांच जाने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट...

Bank Holidays in June 2025: 12 दिन बंद रहेंगे बैंक: फटाफट पूरे कर लें सारे काम, ब्रांच जाने से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट...

Bank Holidays in June 2025: 12 दिन बंद रहेंगे बैंक: फटाफट पूरे कर लें सारे काम, ब्रांच जाने से पहले यहां देखें पूरी  लिस्ट...
X
By Gopal Rao

Bank Holidays in June 2025: जून का महीना आज से शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि इस महीने कितने दिन बैंक बंद रहेंगे ताकि अपने फाइनेंशियल एक्टीविटीज की प्लानिंग पहले से ही की जा सके. कई काम ऐसे हैं, जिन्हें बैंक जाकर ही निपटाने पड़ते हैं जैसे कि चेक जमा करना, पासबुक अपडेट करना या ब्रांच जाकर लेन-देन का काम पूरा करना वगैरह. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने की तरह साल 2025 के जून महीने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. जून में कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. नीचे जानिए कब-कब बैंक बंद रहेंगे...

दरअसल, यदि किसी दिन आपके राज्य में बैंक बंद हो और आपको बैंक से जुड़ा कोई आवश्यक कार्य करना हो, तो चिंता न करें, कई बैंकिंग सेवाएं आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए घर बैठे ही पूरी कर सकते हैं. इसके लिए केवल मोबाइल या लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है.

बता दें कि, जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ नियमित साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. सभी सार्वजनिक और निजी बैंक महीने से दूसरे और चौथे शनिवार को और सभी रविवार को बंद रहेंगे.

यहां देखिए कब-कब बैंक रहेंगे बंद

  • 1 जून 2025 (रविवार) : देशभर में साप्ताहिक अवकाश, सभी बैंक बंद।
  • 6 जून 2025 (शुक्रवार) : ईद-उल-अजहा, केवल केरल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 जून 2025 (शनिवार) : रायपुर, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहारदून, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, न्यू दिल्ली, पणजी, पटना, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 जून 2025 (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश, सभी बैंक बंद।
  • 11 जून 2025 (बुधवार) : संत कबीर जयंती, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 जून 2025 (शनिवार) : दूसरा शनिवार, देशभर में बैंक बंद।
  • 15 जून 2025 (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश, सभी बैंक बंद।
  • 22 जून 2025 (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश, सभी बैंक बंद।
  • 27 जून 2025 (शुक्रवार) : रथ यात्रा एवं कांग त्योहार, ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 जून 2025 (शनिवार) : चौथा शनिवार, देशभर में बैंक बंद।
  • 29 जून 2025 (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश, सभी बैंक बंद।
  • 30 जून 2025 (सोमवार) : रेमना नी, मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।


Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story