Bank Holidays in February 2025: बैंक ग्राहकों के लिए काम की खबर: इस दिन से लगेगा बैंकों में ताला, फटाफट निपटा लें सारे काम...
Bank Holidays in February 2025: बैंक ग्राहकों के लिए काम की खबर: इस दिन से लगेगा बैंकों में ताला, फटाफट निपटा लें सारे काम...

Bank Holidays in February 2025: अगर आपको बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट आज ही निपटा लें क्योंकि इस दिन से सभी बैंकों में ताला लगाने वाला है, जी हां...रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, कुछ नेशनल हॉलिडे भी हैं। इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं राज्यों के प्रमुख त्योहारों के अनुसार भी बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि ऐसी छुट्टियां पूरे देश में नहीं होंगी। तो आइए जानते है कब-कब बैंक में लगेगा ताला...
RBI की लिस्ट के अनुसार, जनवरी की तरह फरवरी में भी करीब 14 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ हरेक हफ्ते के साप्ताहिक अवकाश रविवार का दिन भी शामिल है। लगातार बैंक बंद होने के चलते चेकबुक पासबुक समेत कई बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है। वहीं अगले महीने फरवरी में सरस्वती पूजा, थाई पूसम, गुरु रविदास जयंती, लुई-नगाई-नी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, राज्य दिवस, महाशिवरात्रि, लोसर आदि के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी देशभर के बैंक बंद रहते हैं। यहां करें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट चेक...
कब-कब रहेगा बैंक बंद
|
बैंक बंद होने पर ले सकते है इन सेवाओं की मदद:- बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।