Begin typing your search above and press return to search.

Bangladesh ISKCON Temple News: ISKCON मंदिर पर फिर हमला, कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की, पेट्रोल डालकर मूर्तियों को लगाई आग

Bangladesh ISKCON Temple News: बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ घटनाएं बढ़ रही है. लगातार कट्टरपंथियों का हिंदुओं और हिंदू मंदिरों पर हमला जारी है. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आयी है.

Bangladesh ISKCON Temple News: ISKCON मंदिर पर फिर हमला, कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की, पेट्रोल डालकर मूर्तियों को लगाई आग
X
By Neha Yadav

Bangladesh ISKCON Temple News: बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ घटनाएं बढ़ रही है. लगातार कट्टरपंथियों का हिंदुओं और हिंदू मंदिरों पर हमला जारी है. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आयी है. बांग्लादेश में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) के एक और मंदिर तोड़ा गया और आग लगा दी गई.

जानकारी के मुताबिक़, बांग्लादेश के ढाका जिले में स्थित इस्कॉन नमहट्टा मंदिर पर शुक्रवार - शनिवार की देर रात हमला किया गया. पहले कट्टरपंथियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की. इसके बाद भीड़ ने देवताओं की मूर्तियों पेट्रोल डालकर आग लगा दी. मंदिर के सामान जलकर ख़ाक हो गए. हालंकि इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. यह मंदिर ढाका के तुराग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

इस घटना की पुष्टि कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने की है. राधारमण दास ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने मंदिर के फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमे उन्होंने लिखा है,. "बांग्लादेश में एक और इस्कॉन नमहट्टा केंद्र जलकर खाक हो गया। श्री श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह और मंदिर के अंदर की सभी वस्तुएँ पूरी तरह जलकर खाक हो गईं.

यह केंद्र ढाका में स्थित है. आज सुबह 2-3 बजे के बीच बदमाशों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी, जो ढाका जिले के तुराग पुलिस स्टेशन के तत्कालीन अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत धौर गाँव में स्थित हरे कृष्ण नमहट्टा संघ के अंतर्गत आते हैं। मंदिर के पीछे टिन की छत को उठाकर और पेट्रोल या ऑक्टेन का उपयोग करके आग लगाई गई.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story