Begin typing your search above and press return to search.

Balesh Dhankhar Crime News: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नेता का घिनौना अपराध, 5 महिलाओं से रेप, 40 साल की सजा, जानिए कैसे बना सीरियल रेपिस्ट

Balesh Dhankhar Crime News: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के प्रमुख नेता बालेश धनखड़ को 5 महिलाओं के साथ बलात्कार और 39 अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया है।

Balesh Dhankhar Crime News: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नेता भारतीय नेता का घिनौना अपराध, 5 महिलाओं से रेप, 40 साल की सजा, जानिए कैसे बना सीरियल रेपिस्ट
X
By Ragib Asim

Balesh Dhankhar Crime News: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के प्रमुख नेता बालेश धनखड़ को 5 महिलाओं के साथ बलात्कार और 39 अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया है। 8 मार्च को डाउनिंग सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उन्हें 40 साल की सजा सुनाई है, जिसमें से 30 साल तक जमानत नहीं मिलेगी। यह सजा ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में सबसे कठोर सजाओं में से एक है।

कौन है बालेश धनखड़?

बालेश धनखड़ हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है। उसके पिता भारतीय वायुसेना में रहे हैं और करीब 8 साल पहले सेवानिवृत्त हुए हैं। बालेश ने 2006 में पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद वहीं बस गया। उसने कई बड़ी कंपनियों में डेटा विज़ुअलाइजेशन सलाहकार के रूप में काम किया और शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहने लगा।

कैसे फंसाया महिलाओं को?

बालेश ने एशिया पार्टनरशिप नामक एक फर्जी कंपनी बनाई और नौकरी के लिए विज्ञापन दिए। कोरियाई महिलाओं को इंटरव्यू के बहाने अपने घर या होटल में बुलाकर उन्हें नशीली दवा देता था। इसके बाद वह उनके साथ बलात्कार करता और छिपे कैमरे से वीडियो बनाता था।

कैसे हुआ खुलासा?

2018 में एक कोरियाई महिला ने बालेश के घर से भागकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बालेश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय वह भाजपा से जुड़े एक संगठन के संस्थापक और हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता थे।

क्या मिला बालेश के कंप्यूटर से?

पुलिस को बालेश के कंप्यूटर से 47 आपत्तिजनक वीडियो मिले, जिनमें वह बेहोश महिलाओं के साथ बलात्कार करता नजर आ रहा था। इसके अलावा एक एक्सेल फाइल भी मिली, जिसमें महिलाओं की जानकारी और उनके साथ हुई मुलाकातों का विवरण था।

न्यायाधीश का फैसला

न्यायाधीश मिखाइल किंग ने बालेश को दोषी ठहराते हुए कहा, "यह अपराध पूर्वनियोजित और अत्यधिक हिंसक है। बालेश का व्यवहार पीड़ित महिलाओं के प्रति निर्दयता दर्शाता है।" उन्होंने इस सजा को सिडनी के इतिहास की सबसे कठोर सजा करार दिया।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story